गंभीर मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित कराती है फिल्म इरादा

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी तीसरी बार एक साथ दिखने जा रही है.

Advertisement
इरादा में नसीरुद्दीन शाह इरादा में नसीरुद्दीन शाह

अभि‍षेक आनंद / आरजे आलोक

  • मुंबई,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

मूवी- इरादा
डायरेक्टर: अपर्णा सिंह
स्टार कास्ट: नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता, शरद केलकर, सागरिका घटगे, रूमाना मोल्ला
अवधि: 1 घंटा 50 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3.5 स्टार

अनुराग कश्यप और तिग्मांशु धुलिया जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम करने के बाद पहली बार अपर्णा सिंह किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं. मूवी है- 'इरादा'. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी तीसरी बार एक साथ दिखने जा रही है. क्या इस फिल्म का इरादा दर्शकों के इरादे से मिल पायेगा? आइये जानते हैं...

Advertisement

कहानी
कहानी पंजाब के एक इलाके की है जहां आर्मी से रिटायर्ड पिता परबजीत वालिया (नसीरुद्दीन शाह) रहते हैं. उनकी बेटी रिया (रूमान मोल्ला) अपने करियर को पुख्ता करने के लिए सीडीएस परीक्षाओं की तैयार कर रही होती है. लेकिन किन्हीं कारणों से शहर के पानी में मिल जाने वाली जहरीली गैसों की वजह से रिया को बीमारी हो जाती है.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री रमनदीप (दिव्या दत्ता) और बिजनेसमैन पैडी (शरद केलकर) की साठ-गांठ की वजह से रिवर्स बोरिंग का शिकार पूरा प्रदेश हो रहा होता है. कहानी में ट्विस्ट भी हैं. पैडी की फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण एनआईए ऑफिसर अर्जुन मिश्रा (अरशद वारसी) की ड्यूटी उसी शहर में लगती है और जांच के दौरान अर्जुन की मुलाकात पत्रकार सिमी (सागरिका घटगे) से होती है.

फिल्म को क्यों देखें
फिल्म के साथ एक सन्देश देने की कोशिश की गई है. इससे पता चलता है कि इंडस्ट्रियल एरिया में जहरीले गैस से सना हुआ गंदा पानी आखिरकार जमीन के भीतर जाकर आपके घर तक आता है. रिवर्स बोरिंग के बारे में यह फिल्म लोगों को बताती है.

Advertisement

अपर्णा सिंह की जोरदार लिखावट और उम्दा डायरेक्शन इस फिल्म को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. कैमरा वर्क कमाल का है और सिनेमैटोग्राफी के साथ-साथ रियल लोकेशन की शूटिंग आपसे कनेक्ट करती है.

नसीरुद्दीन शाह की शायरी और शायरी के साथ-साथ बहुत कुछ कह जाने की कला इस फिल्म में दर्शाई गई है. फिल्म की शुरुआत ही एक बेहतरीन शेर से होती है 'जलते घर को देखने वालों, भूसे का घर आपका है.'

अरशद वारसी ने हमेशा की तरह इस बार भी उम्दा अभिनय किया है. दिव्या दत्ता, शरद केलकर, सागरिका घटगे का काम भी सराहनीय है. नसीरुद्दीन की बेटी के किरदार में अभिनेत्री रूमाना मोल्ला ने बहुत ही प्रभावित करने वाला अभिनय किया है.

कमजोर कड़ियां
यह फिल्म रेगुलर मसाला फिल्मों जैसी नहीं है. वहीं फिल्म में कई लेयर्स को एक साथ 150 मिनट में दर्शाने की कोशिश की गयी है जिसकी वजह से कहीं कहीं दो दृश्यों के बीच में कहानी ब्लैकआउट करके आगे बढ़ती है.

बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला इस हफ्ते रिलीज अन्य दो फिल्मों रनिंग शादी और द गाजी अटैक से होगा. पहले से थिएटर में लगी फिल्म जॉली एलएलबी 2 भी पसंद की जा रही है. इससे भी फिल्म की ओपनिंग और वीकेंड प्रभावित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement