Actress शरवरी वाघ ने हाल ही में फिल्म 'Bunty Aur Babli 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेब्यू फिल्म के अलावा शरवरी वाघ Vicky Kaushal के भाई Sunny Kaushal को डेट करने के चलते भी सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद शरवरी वाघ को Vicky Kaushal -Katrina Kaif की वेडिंग भी अटेंड करते हुए स्पॉट किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में शरवरी वाघ ने Vicky Kaushal-Katrina Kaif की वेडिंग अटेंड करने और Sunny Kaushal संग डेटिंग के Rumours पर चुप्पी तोड़ी. जानने के लिए देखें ये वीडियो.