15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस', खूब चर्चा में है. इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. राजकुमार राव एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं जो एक लड़की के केस पर काम कर रहे हैं. फिल्म के बारे में जानने के लिए आजतक ने फिल्म की पूरी टीम से सारी बातचीत की. और फिल्म के बारे में कई बातें भी जानी. देखें इस वीडियो में.