पिछले हफ्ते गानों के रियलिटी शो में मशहूर गीतकार संतोष आनंद आए थे. मंच पर उनकी भावनाएं बह निकलीं तो वहां मौजूद लोगों की आंखें बरसने लगीं. इस शो पर आक संतोष आनंद करोड़ों दिलों में बस गए. लेकिन सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक ऐसी खुराफात, जिसमें एक खुद्दार गीतकार के स्वाभिमान पर पहुंचाई गई चोट. देखें वीडियो.