दो सितारों का मिलन होने जा रहा है. करोड़ों दिलों की धड़कन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक होने जा रहे हैं. सालों से चल रहा अफेयर अब रिश्ते में बदलने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. दुल्हन तैयार है, दुल्हा तैयार है, मंडप तैयार है, बस इंतजार है उस शुभ घड़ी का जब बॉलीवुड की ये जोड़ी हमेशा के लिए एक दूसरे की हो जाएगी. 14 अप्रैल को धूमधाम के साथ आलिया-रणबीर की संगीत सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है. जानिए कैसे शुरू हुई थी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये लव स्टोरी.