मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को उनके निधन की खबर ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि भारत के तमाम गजल प्रेमियों को शॉक कर दिया. 72 साल के पंकज उधास की म्यूजिकल विरासत, उनके फैन्स के साथ हमेशा-हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगी. पंकज की मखमली आवाज में तमाम खूबसूरत गाने और गजलें वैसे तो खूब पॉपुलर हुए, मगर संजय दत्त की फिल्म 'नाम' में गाया उन एक गीत 'चिट्ठी आई है' एक अलग ही लेवल पर पॉपुलर हुआ था.
साहित्य आजतक 2019 के मंच पर पंकज ने बताया था कि इस गाने के वक्त क्या माहौल था. उन्होंने कहा कि संयोग से इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त की लोगों के घरवाले स्टूडियो में मौजूद थे और वहां मामला बहुत इमोशनल हो गया था.
पंकज उधास ने बताया, 'ये गाना महबूब स्टूडियो में शाम के वक्त रिकॉर्ड किया गया था. इस गाने को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था और इसे लिखा था आनंद बख्शी ने.' उन्होंने बताया, 'आम तौर पर गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त आर्टिस्ट्स के परिवार के लोग वहां मौजूद नहीं थे लेकिन जिस दिन ये गाना रिकॉर्ड किया गया था उस दिन इत्तेफाक से चीजें थोड़ी अलग थीं.'
रिकॉर्डिंग के वक्त इमोशनल हो गए थे सब लोग
पंकज ने बताया, 'जब ये गाना रिकॉर्ड किया जा रहा था तो उस दिन इत्तेफाक से लक्ष्मीकांत जी की पत्नी और मेरे दोनों बड़े भाई. फिल्म के लेखक सलीम खान साहब, ये सभी इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त वहां पर मौजूद थे. जब गाना ओके हुआ तो मुझे बुलाया गया और कहा गया कि गाना सुनिए. सभी खड़े हुए थे मुझे सबकी शक्लें देख कर मुझे लगा था कि ये गाना लोगों को पसंद नहीं आया है.'
उन्होंने कहा, 'जब गाना मेरे लिए प्ले किया गया तो मुझे अहसास हुआ कि सबकी आंखें भरी हुई थीं. तब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि इस गाने में कुछ तो ऐसी बात है. इस गाने के अल्फाज, कंपोजीशन और बाकी चीजें कुछ तो ऐसी हैं.' लेकिन इस गाने ने लोगों को इस कदर इमोशनल किया कि इसे जो सुनता था उसकी आंखों में आंसू आ जाते थे. और ऐसा ही कुछ बॉलीवुड लेजेंड, शोमैन राज कपूर के साथ भी हुआ था.
'चिट्ठी आई है' सुनकर रो पड़े राज कपूर
'नाम' फिल्म को राजेन्द्र कुमार ने प्रोड्यूस किया था और संजय दत्त के साथ उनके बेटे कुमार गौरव फिल्म के हीरो थे. इस फिल्म के लिए 'चिट्ठी आई है' रिकॉर्ड किया जा चुका था और डेविड धवन गाना एडिट कर रहे थे. राजेन्द्र कुमार ने राज कपूर को अपने घर डिनर के लिए बुलाया था. इसी समय गाने पर काम भी चल रहा था, तो राजेन्द्र ने कपूर साहब को ये गाना सुनवाने का फैसला किया. बताया जाता है कि ये गाना सुनने के बाद राज कपूर की आंखों में आंसू आ गए थे और उन्होंने तुरंत कह दिया था कि ये गाना बहुत बड़ा हिट होने वाला है.
aajtak.in