करीना कपूर ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के साथ ट्वीक इंडिया प्लेटफॉर्म में शिरकत की. दोनों सेलेब्स ने अपने करियर और फैमिली पर कई मजेदार बातों का खुलासा किया. चैट शो के दौरान करीना ने उस किस्से का भी जिक्र किया जब उनके पापा रणधीर कपूर की मुलाकात एक्ट्रेस के वेजीटेरियन (शाकाहारी) बॉयफ्रेंड से हुई थी. यह बेहद मजेदार किस्सा था.
करीना बताती हैं कि जब वे शूटिंग पर नहीं होती हैं तो वे बहुत बड़ी फूडी होती हैं, वे तरह-तरह के खानों को टेस्ट करने से पीछे नहीं हटतीं. वे कहती हैं 'ये हमारे परिवार में है.' करीना की इस बात पर ट्विंकल ने उन्हें वेजीटेरियन बॉयफ्रेंड वाला किस्सा याद दिलाया. ट्विंकल ने करीना के उस वाकये की पूरी बात बताई.
शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे पर साथ नहीं होंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal! जानें वजह
हुआ कुछ यूं था कि करीना के पापा एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड से डिनर पर मिलने के लिए राजी हो गए थे. लेकिन रणधीर ने Dum Pukht नाम के एक रेस्टोरेंट को डिनर के लिए चुना था जो अपने मुगलई खाने के लिए मशहूर है. करीना ने अपने पापा से कहा कि उसका बॉयफ्रेंड वेजीटेरियन है, लेकिन रणधीर ने इसपर ध्यान नहीं दिया और कहा 'कोई बात नहीं बेटा, वो ड्राइवर के साथ खाना खा लेगा.'' ट्विंकल द्वारा इस किस्से को सुनाने के बाद करीना ने अपने उस बॉयफ्रेंड का रिएक्शन बताया. 'वो देख रहा था और बस घूर रहा था.'
एक साल के हुए Kapil Sharma के बेटे Trishaan, कॉमेडियन बोले- जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया
'गुडन्यूज' फिल्म से ट्विंकल का कनेक्शन
इस चैट शो में करीना ने अपनी फिल्म गुडन्यूज से ट्विंकल के कनेक्शन से भी पर्दा उठाया. फिल्म की एक वेडिंग फोटो असल में ट्विंकल की रियल वेडिंग फोटो है जिसमें करीना की फोटो अक्षय संग लगाई हुई है. इसके अलावा फिल्म के कुछ लाइन्स, ट्विंकल के रियल लाइफ डायलॉग्स हैं.
aajtak.in