जब सेलेब्स ने की एक दूसरे पर छींटाकशी, सुर्खियों में रहे विवादित बयान

बॉलीवुड में विविध बैकग्राउंड, अलग-अलग तरह की सोच, विचारधारा और किस्म-किस्म के एटीट्यूड वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद हैं. इसके चलते बॉलीवुड सितारों में अक्सर गहमागहमी और तनातनी देखने को मिलती रही है.

Advertisement
करीना कपूर खान और बिपाशा बसु करीना कपूर खान और बिपाशा बसु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बॉलीवुड में विविध बैकग्राउंड, अलग-अलग तरह की सोच, विचारधारा और किस्म-किस्म के एटीट्यूड वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद हैं. इसके चलते बॉलीवुड सितारों में अक्सर गहमागहमी और तनातनी देखने को मिलती रही है. जानते हैं बॉलीवुड के उन मशहूर विवादों के बारे में जब बॉलीवुड स्टार्स ने एक दूसरे पर छींटाकशी की. 

बिपाशा बसु और अमीषा पटेल

कॉफी विद करण के सीजन 1 में बिपाशा ने फिल्म जिस्म में अपने रोल को लेकर बात की थी. इसके अलावा उन्होंने अमीषा पटेल पर तंज भी कसा था. उन्होंने कहा था- अमीषा जिस्म जैसी फिल्म को कैरी करने में सक्षम नहीं हैं. इस फिल्म के लिए स्ट्रॉन्ग बॉडी के साथ ही ऐसी ही पर्सनैलिटी की भी जरूरत है लेकिन अमीषा का फ्रेम ही काफी गलत है. 

Advertisement

कंगना और दीपिका

कंगना रनौत यूं तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स से भिड़ चुकी हैं लेकिन दीपिका पादुकोण को लेकर उन्होंने काफी विवादित ट्वीट्स किए थे. कंगना ने आरोप लगाया था कि दीपिका ने मेंटल हेल्थ मुद्दों को लेकर बिजनेस बनाया है. उन्होंने अपनी एक वीडियो में कहा था कि अगर दीपिका कहती हैं कि वे अचानक एक ब्रेकअप के चलते डिप्रेस्ड हो जाती हैं, जो 10 साल पहले हुआ था, हम उन पर विश्वास कर लेते हैं लेकिन मुझे और सुशांत को लेकर भी वही रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए जब मैं कहती हूं कि मैं मानसिक तौर पर बीमार नहीं हूं या सुशांत के पिता कहते हैं कि सुशांत को मानसिक बीमारी नहीं थी. आखिर आप हम पर बीमारी क्यों थोप रहे हैं?


सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा फिल्म भारत में सलमान के साथ काम करने वाली थीं लेकिन इस फिल्म की शूटिंग से ठीक पहले उन्होंने निक जोनस के साथ शादी रचाने का फैसला कर लिया था. इससे सलमान काफी नाराज नजर आए थे. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- उन्होंने ताउम्र इतनी कड़ी मेहनत की है और जब उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिली तो उन्होंने उस फिल्म को छोड़कर शादी रचा ली. सलाम है उनके फैसले को. आमतौर पर लोग ऐसी फिल्मों के लिए अपने पति को छोड़ देते हैं. 

Advertisement


अभय देओल और अनिल कपूर

अभय देओल ने सोनम कपूर स्टारर फिल्म आयशा में काम किया था. इस फिल्म को लेकर अभय ने काफी आलोचना भी की थी. इसके बाद कॉफी विद करण पर सोनम के पिता अनिल कपूर ने इस पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अभय देओल को हर तरीके से मदद की जरूरत है. उस शख्स के साथ कहीं ना कहीं कुछ बहुत गलत है. 


करीना कपूर खान और बिपाशा बसु

करीना कपूर खान और बिपाशा बसु ने फिल्म अजनबी में साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान दोनों की डिजाइनर विक्रम फड़नवीज के ड्रेस को लेकर विवाद हुआ था. दोनों एक्ट्रेसेस ने अपना पक्ष रखा था. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में करीना ने कहा था कि ऐसा लगता है कि बिपाशा में अपने टैलेंट को लेकर किसी तरह का आत्मविश्वास नहीं है और लगता है कि उनके करियर की एकमात्र उपलब्धि मेरे साथ हुआ विवाद है. उन्होंने बिपाशा के उस दौर के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस कह दिया था वहीं बिपाशा ने भी कहा था कि ऐसा लगता है कि करीना के एक्सप्रेशन बहुत ज्यादा हैं.  हालांकि कुछ सालों के बाद दोनों सितारों के बाद चीजें ठीक हो गई थीं. 

कंगना रनौत और तापसी पन्नू

Advertisement

कंगन रनौत और तापसी पन्नू के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस हो चुकी है. कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस भी कह दिया था. तापसी ने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरी राय अगर आपकी राय से नहीं मिलती है तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं. आपका पाखंड तभी सामने आ जाता है जब आप खुद को आउटसाइडर्स के लिए लड़ने वाली एक्ट्रेस होने का दावा करती हैं और इसी दौरान कई आउटसाइडर्स को नीचा भी दिखाने की कोशिश करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement