वेब सीरीज पॉटलक में दिखेंगी 5 साल की आराध्या, 2017 में शुरू किया था करियर

आराध्या अपनी मां रजनी के साथ इन दिनों जोधपुर आई हुई हैं. आराध्या खुद करीना कपूर की फैन है और करीना की तरह अच्छी एक्ट्रेस भी बनना चाहती हैं. आराध्या की मां रजनी कहती है कि उनका बेटा अर्णव भी ऐड फिल्में करता है.

Advertisement
 आराध्या आंजना आराध्या आंजना

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • वेब सीरीज में नजर आएंगी आराध्या
  • पटलॉक का हैं अहम हिस्सा
  • 5 साल की उम्र में ही बटोरी सुर्खियां

चाइल्ड आर्टिस्ट की दुनिया में उभरता नया नाम आराध्या आंजना का है. आराध्या वैसे तो नोएडा में रहती हैं लेकिन उनका ननिहाल जोधपुर जिले के लूणी इलाके के सरेचा गांव में है. महज 5 साल की उम्र में आराध्या कई मशहूर विज्ञापन भी कर चुकी हैं. वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. 

इन दिनों जोधपुर में हैं आराध्या

आराध्या अपनी मां रजनी के साथ इन दिनों जोधपुर आई हुई हैं. इतनी छोटी उम्र में आराध्या सोशल मीडिया पर भी एक सनसनी है, उनके इंस्टाग्राम पर भी 40,000 फॉलोअर्स हैं. आराध्या खुद करीना कपूर की फैन है और करीना की तरह अच्छी एक्ट्रेस भी बनना चाहती हैं. 

Advertisement

आराध्या का भाई करता है ऐड फिल्में

आराध्या की मां रजनी कहती है कि उनका बेटा अर्णव भी ऐड फिल्में करता है. इसी वजह से आराध्या को टीवी में नजर आने का शौक लगा. इसलिए वो भी इस लाइन में आ गई. आराध्या की मां ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इसका करियर इसी लाइन में बन जाए.

 
प्यार में धोखा खा चुकी हैं रुबीना दिलैक, को-स्टार संग था अफेयर, जानें लव स्टोरी

 


KBC 13: कंटेस्टेंट स्वाती ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न

बता दें कि आराध्या ने 2017 में अपना करियर आजतक के चैनल लाइफ तक के लिए शॉर्ट मूवी से शुरू चाइल्ड अलोन किया था. उन्हें पढ़ना-डांस करना, एक्टिंग करना पसंद हैं.

पॉटलक में दिखेंगी आराध्या

आराध्या की नानी मोहनी पटेल सरेचा गांव की सरपंच हैं. आराध्या आने वाली वेब सीरीज पॉटलक में नजर आएंगी. इसके अलावा इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए भी शूट शुरू कर चुकी हैं. इसके अलावा वो Guilty Minds में भी दिखेंगी. एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली आराध्या आंजना बड़ी कलाकार बनना चाहती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement