कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के चार्मिंग यंग स्टार्स में से हैं. कार्तिक को उनके मजाकिया अंदाज और बढ़िया एक्टिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है. साथ ही कार्तिक आर्यन का सिंपल जीवन जीने का तरीका भी फैंस को काफी पसंद है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप कार्तिक को ऑटो रिक्शा की सवारी करते देख सकते हैं.
कार्तिक ने की रिक्शे की सवारी
कार्तिक आर्यन इन दिनों दिल्ली में हैं. यहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कृति सेनन नजर आने वाली हैं. वैसे कार्तिक अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी फैंस से रूबरू होने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर किया है.
रणवीर सिंह-शाहिद कपूर के बाद Kartik Aaryan बने क्रिकेटर, स्पोर्ट्स ड्रामा की है तैयारी ?
इस वीडियो में कार्तिक ब्लैक स्वेट शर्ट, डैनिम में काफी डैशिंग लग रहे हैं. कार्तिक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का भी पालन करते नजर आए. उन्होंने ब्लैक कलर का मास्क पहना हुआ था. वीडियो में कार्तिक आर्यन रिक्शा लेकर कहीं जाते नजर आ रहे हैं. उनके आसपास काफी भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई उन्हें डाउन टू अर्थ बता रहा है तो कोई उनकी सिंपलिसिटी का दीवाना हुआ जा रहा है. फिल्म शहजादा की बात करें तो कार्तिक इसमें रोहित धवन के साथ काम कर रहे हैं. यह दोनों की साथ में पहली फिल्म है. इसके अलावा कार्तिक के पास कैप्टेन इंडिया और भूल भुलैया 2 भी है.
aajtak.in