बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बीते दिन वरुण ने अपने पेट डॉग संग एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने फैंस से अपने पेट डॉग का नाम सजेस्ट करने के लिए कहा था, वहीं अब हाल ही में अभिनेता ने अपने पेट डॉग के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वरुण ने फादर्स डे पर शेयर की फोटोज
वरुण ने बताया था कि उन्होंने अपने पेट डॉग का नाम जॉय रखा है. इसी के साथ एक्टर ने पत्नी नताशा दलाल संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. आज फादर्स डे के मौके पर वरुण ने जॉय के साथ नई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वरुण को फिल्म द लायन किंग की तरह ही जॉय को पकड़े हुए देखा जा सकता है. टाई-डाई सेट पहने और अपने बालों को एक छोटी पोनी में बांधे हुए, वरुण का लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है.
तस्वीर को साझा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, "माई ब्यूटीफुल बॉय जॉय" जहां फैंस हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं, वहीं वरुण की सह-कलाकार कृति सेनन ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस के पास 'Phoebe' नाम का एक डॉग है और उन्होंने 'फ्रेंड्स रीयूनियन' का सुझाव दिया है. Phoebe के अलावा कृति के पास Disco नाम का भी डॉग है.
प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
वरुण ने पेट डॉग जॉय की इस तरह दी थी जानकारी
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक पपी के साथ मस्ती करते नजर आए थे. वरुण धवन ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा- फादरहुड, मैं अभी तक अपने लड़के को नाम नहीं दे पाया हूं. कृपया मेरी मदद करें. उनकी उस वीडियो पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स और उनके फैंस ने कमेंट कर काफी प्यार बरसाया था साथ ही बधाइयां भी दी थी.
जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह
इस बीच कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फादर्स डे मनाया. उनमें से एक करण जौहर हैं, जिन्होंने अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. करण ने एक मैसेज भी लिखा और बताया की वह किस तरह का पिता बनना चाहते हैं.
aajtak.in