फोटोग्राफर्स ने लगाई नताशा को आवाज, वरुण बोले- धीरे बुलाओ वो डर जाएगी

वरुण धवन और नताशा को देखकर जाहिर है फोटोग्राफर उत्साहित हो गए और उन्हें शादी की मुबारकबाद देने लगे. कुछ ने नताशा का नाम लेकर उन्हें कैमरा की तरफ देखने को कहा, तो कुछ ने शादी मुबारक चिल्लाया. इसे देखकर वरुण धवन ने सभी को चुप करवाने की कोशिश की.

Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल वरुण धवन और नताशा दलाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में रस्में अदा कीं और पति-पत्नी बनकर दुनिया के सामने आए. वरुण धवन और नताशा दलाल के वेडिंग वेन्यू के सामने कई दिनों से पैपराजी जमा है. ऐसे में अब आखिरकार उन्होंने शादी पूरी होने के बाद अपने दीदार मीडिया और फैंस को दिए. 

Advertisement

फोटोग्राफर्स संग वरुण का मजाक 

वरुण धवन और नताशा को देखकर जाहिर है फोटोग्राफर उत्साहित हो गए और उन्हें शादी की मुबारकबाद देने लगे. कुछ ने नताशा का नाम लेकर उन्हें कैमरा की तरफ देखने को कहा, तो कुछ ने शादी मुबारक चिल्लाया. इसे देखकर वरुण धवन ने सभी को चुप करवाने की कोशिश की. वरुण बोले- आराम से, आराम से...डर जाएगी बेचारी. उनकी बात पर पैपराजी समेत नताशा भी हंस पड़ीं.

सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने किया ऐलान 

बता दें कि वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी का ऐलान करते हुए फोटोज शेयर कर दी हैं. उन्होंने दो फोटोज शेयर की हैं. एक में वरुण और नताशा शादी के मंडप में बैठे हंस रहे हैं और दूसरी में दोनों खुशी-खुशी फेरे ले रहे हैं. वरुण ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ''जिंदगीभर का प्यार आज मुकम्मल हो गया.''

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में परिवार समेत करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बॉलीवुड इंडस्ट्री से शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, एक्टर और डायरेक्टर कुणाल कोहली पहुंचे. वरुण की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्टार्स और फैंस नई विवाहित जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement