बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर नए ब्यूटी ट्रेंड्स सेट करते नजर आते हैं. वह स्किन को लेकर काफी सतर्क और जागरूक रहते हैं. थोड़े समय पहले कपिंग थेरेपी काफी ट्रेंड में आई थी. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कपिंग थेरेपी कराते हुए की खुद की फोटो कुछ साल पहले शेयर की थी. उस समय में यह थेरेपी काफी नॉर्मल बात हुआ करती थी. फैन्स पीठ पर कपिंग थेरेपी से आए लाल निशान देखकर हैरान होते थे. अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला थेरेपी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया है, जिसमें शरीर पर मिट्टी लगी नजर आ रही है और एक्ट्रेस सूरज की किरणों का आनंद लेती भी नजर आ रही हैं. उर्वशी अपनी इस फोटो को लेकर अब ट्रोल हो रही हैं.
उर्वशी ने लिखी यह पोस्ट
फोटो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह मिट्टी अपने ऊपर लगाकर सूरज की किरणों में बैठी हैं और इस थेरेपी का आनंद ले रही हैं. इसके साथ ही उर्वशी ने बताया कि क्वीन क्लियोपैट्रा भी मड बाथ लेना प्रिफर करती थीं. उर्वशी ने लिखा, "बैलियारिक बीच की लाल मिट्टी का आनंद ले रही हूं. ऐसा कहा जाता है कि इस मिट्टी को वीनस द्वारा शीशे की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है. यह लव की रोमन गॉडेस होती हैं. यह मिनरल रिच मिट्टी स्किन के लिए काफी लाभकारी होती है. मड सच में मडी मार्वल का काम कर सकती है. मैंने खुद को मड में कवर किया है और यह काफी सुकून देने वाला अनुभव है. आज भी मड बाथ ट्रेंड में है. इससे शरीर से टॉक्सिन्स निकलते हैं और स्किन मुलायम होती है. शरीर में सर्कुलेशन बेहतर होता है और दर्द में राहत मिलती है."
एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
उर्वशी रौतेला को जैसी ही यूजर्स ने इस अंदाज में देखा, ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो उर्वशी का लुक, अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' से करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने लिखा, "नायक फीमेल वर्जन". इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'अरे ये तो हमारा सीएम शिवाजी राव है.'
उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड को दिए 47 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स
बता दें कि उर्वशी रौतेला हाल ही में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आई थीं. इसमें गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह और रुमाना मोला जैसे अद्भुत कलाकार शामिल थे. उर्वशी कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. इनका मोहसिन खान संग एक सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आई थी. इसके अलावा उर्वशी हाल ही में 'वर्साचे बेबी' सॉन्ग में भी नजर आईं.
aajtak.in