कब कर रहे हैं Tony Kakkar शादी? सिंगर बोले- मेरे पास न ही सब्र है, न समय

टोनी कक्कड़ से जब पूछा गया कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं तो इस सवाल पर पहले तो सिंगर ने ब्लश किया, फिर कहा कि मैं इस इंटरव्यू के लिए यही कहूंगी कि मैं अभी सिंगल हूं.

Advertisement
टोनी कक्कड़ टोनी कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • शादी को लेकर क्या सोचते हैं टोनी?
  • बोले- न तो समय है और न ही सब्र

सिंगर टोनी कक्कड़ अपने हिप-हॉप सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आप में से कम ही लोग जानते होंगे कि वह दरअसल रोमांटिक सॉन्ग 'सावन आया है' से पॉपुलर हुए थे. टोनी कक्कड़ के सॉन्ग्स पार्टीज के लिए हिट हैं. अब सिंगर का कहना है कि जिस जॉनर से वह लोगों के बीच मशहूर हुए हैं, वह अब उसी पर फोकस करना चाहते हैं. सिंगर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे फैन्स रोमांटिक गानों की डिमांड कर रहे हैं. मैं दिल से ये गाने बना रहा हूं और इन गानों के जरिए मैं और भी ज्यादा एक्स्प्रेसिव होने की कोशिश करूंगा. मैं व्यूज की इस बार चिंता नहीं करूंगा. 

Advertisement

टोनी ने किया रिएक्ट
टोनी कक्कड़ का कहना है कि जब उन्होंने सॉन्ग 'मामला दिल दा' बनाया था तो उसके लिरिक्स उन्होंने दिल से लिखे थे. उन लिरिक्स में सिंगर की पर्सनल लाइफ झलक रही थी. टोनी कक्कड़ कहते हैं कि मेरी लाइफ में कुछ चीजें ऐसी हुई हैं, जिनके बारे में मैं खुलकर बात नहीं कर सकता. वह काफी पर्सनल रही हैं. ऐसे में जब आप खुलकर बात नहीं कर पाते हैं तो लिरिक्स के जरिए और गाने के जरिए ही उसे लोगों तक पहुंचाने का आपके पास एक तरीका होता है. प्यार एक इमोशन है, जिसे हर कोई अंडररेट करता है. मैं प्यार से भरा हूं.

टोनी कक्कड़ से जब पूछा गया कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं तो इस सवाल पर पहले तो सिंगर ने ब्लश किया, फिर कहा कि मैं इस इंटरव्यू के लिए यही कहूंगी कि मैं अभी सिंगल हूं. आज मैं खुद को सिंगर ही बताना चाहता हूं. हंसते हुए कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन मैं सिंगल हूं. मैं किसी को भी डेट नहीं कर रहा हूं. 

Advertisement

यूजर ने कहा 'आपके गाने सुनने से अच्छा जहर खा लूं', टोनी कक्कड़ ने दिया ये जवाब

शादी करने के सवाल पर टोनी कक्कड़ ने कहा कि सच कहूं तो यह सवाल मेरे सिर के ऊपर से निकल गया. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. मैं यह सवाल सुनकर अजीब महसूस कर रहा हूं. मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं. शादी का मतलब होता है, बहुत सारी एनर्जी और समय. मेरे पास समय नहीं है और न ही सब्र है. मैं सच कहूं कि मैं अकेला ही खुश हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement