ट्रेनिंग सेशन से टाइगर श्रॉफ का हैरतअंगेज वीडियो हुआ वायरल, फैन्स हैरान

वायरल वीडियो में टाइगर ने 10 फीट ऊपर रखे एक टार्गेट पर किक मारी है. दो बैक फ्लिप मार एक्टर ने लंबी छलांग लगाते हुए ये कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. मार्शल आर्ट्स में माहिर माने जाने वाले टाइगर हमेशा अपने करतबों से सभी को हैरान कर जाते हैं. अब एक्टर का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो टाइगर के वर्कआउट सेशन का बताया जा रहा है. वे कुछ हैरतअंगेज करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Advertisement

टाइगर का हैरतअंगेज वीडियो

वायरल वीडियो में टाइगर ने 10 फीट ऊपर रखे एक टार्गेट पर किक मारी है. दो बैक फ्लिप मार एक्टर ने लंबी छलांग लगाते हुए ये कारनामा कर दिखाया है. वे खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए बता रहे हैं कि ये टार्गेट 10 फीट की ऊंचाई पर है. एक्टर तो इसे भी और ऊंचा करने की तैयारी कर रहे हैं. उनका ये वीडियो देख फैन्स फिर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई उनकी फिटनेस पर कायल होता दिख रहा है तो कोई उन्हें बेस्ट एक्शन हीरो बता रहा है. वैसे वायरल वीडियो को देख कई फैन्स ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो उनकी तुलना एक्टर विद्युत जामवाल से कर रहे हैं. इस बात पर बहस छिड़ गई है कि बेस्ट एक्शन हीरो कौन है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

टाइगर की बात करें तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में वे अपनी मेहनत और जज्बे से हमेशा इंप्रेस कर जाते हैं. उनके हर वीडियो का ट्रेंड करना भी लाजिमी ही माना जाता है. वैसे इस समय टाइगर श्रॉफ अपनी लव लाइफ की वजह से भी खबरों में बने हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर लंबे समय दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने खुद तो कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन जिस अंदाज में दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट करते रहते हैं, वो देख फैन्स खासा खुश हो जाते हैं.

वर्क फ्रंट पर टाइगर फिल्म हीरोपंती 2 की तैयारी में लगे हैं. जिस फिल्म से एक्टर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, अब वे उसके सीक्वल में काम करने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों की ही तरह, हीरोपंती 2 में भी एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है. 


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement