ब्रेकअप की वजह से विक्रम भट्ट की इस हिट फिल्म को सुष्मिता ने कर दिया था रिजेक्ट

सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट दस्तक के सेट पर मिले थे. सुष्म‍िता से मिलने के बाद विक्रम भट्ट की शादीशुदा जिंदगी प्रभाव‍ित हुई थी. लेक‍िन सुष्मिता के साथ भी विक्रम का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement
सुष्मिता सेन-विक्रम भट्ट सुष्मिता सेन-विक्रम भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

किसी समय निर्देशक विक्रम भट्ट और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम एक साथ जोड़ा जाता था. दोनों की मुलाकात 1996 की हिट फिल्म दस्तक के दौरान हुई थी. इसके बाद विक्रम ने सुष्मिता सेन को कसूर फिल्म का ऑफर दिया लेक‍िन ब्रेकअप के कारण सुष्मिता ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद लीजा रे को लीड रोल दिया गया. आज कसूर के 21 साल होने पर आइए जानें सुष्मिता और विक्रम के रिलेशन की अनकही बातें. 

Advertisement

सुष्मिता संग र‍िश्ता रखने पर व‍िक्रम को हुआ अफसोस  

सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट दस्तक के सेट पर मिले थे. सुष्म‍िता से मिलने के बाद विक्रम भट्ट की शादीशुदा जिंदगी प्रभाव‍ित हुई थी. लेक‍िन सुष्मिता के साथ भी विक्रम का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के कुछ सालों बाद एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने इस बात का अफसोस जताया था कि सुष्मिता संग एक अपर‍िपक्व रिलेशनश‍िप की वजह से उन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. विक्रम भट्ट ने सुष्म‍िता के साथ अपने रिलेशन खराब होने पर कहा था उस वक्त वे दोनों ही बहुत यंग थे. मालूम हो कि उस वक्त सुष्मिता 20 साल की और विक्रम 27 साल के थे.  

व‍िक्रम संग र‍िलेशन पर सुष्मिता ने कही थी ये बात  

बात करें विक्रम और सुष्मिता के रिलेशनश‍िप की तो वे दोनों Rendezvous with Simi Grewal के एक एप‍िसोड में हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए थे. जब सुष्म‍िता से एक मैरिड मैन के साथ रिश्ते में होने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- 'विक्रम अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे थे, वह एक खराब शादी थी.

Advertisement

मैं शर्म‍िंदा महसूस नहीं करती और ना ही उन्हें अपनी खराब शादी को लेकर शर्म‍िंदा महसूस करवाना चाहती हूं. मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि मैंने इस रिश्ते को खुले तौर पर रखा है और इसमें हम दोनों की सहमत‍ी है. मुझे पता है कि जिस इंसान से मैं मिली थी वो उस वक्त तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थे और मैं इस बात को कहने का इंतजार नहीं कर सकती थी कि मैं उन्हें प्यार करती हूं, वो भी इसल‍िए क्योंकि उनका अभी तलाक नहीं हुआ है. 

देखें आजतक लाइव TV

सुष्मिता ही नहीं इस एक्टर ने भी र‍िजेकट कर द‍िया था कसूर का ऑफर 

बता दें 2001 में आई विक्रम भट्ट की सुपरहिट फिल्म कसूर में सुष्मिता सेन को लीड रोल ऑफर किया गया था. लेक‍िन सुष्मिता ने ऑफर नहीं लिया. बाद में फिल्म में लीजा रे को हीरोइन के तौर पर कास्ट किया गया. वहीं आफताब श‍िवदसानी फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले अन‍िल कपूर को लीड एक्टर का रोल ऑफर किया गया था. लेक‍िन जब अन‍िल कपूर ने फिल्म करने से मना कर दिया तब आफताब को फिल्म में कास्ट किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement