इस वजह से फिल्म राधे के सेट पर बेहद इमोशनल हो गए थे सलमान खान

दिशा पाटनी फिल्म राधे की शूटिंग निपटा चुकी हैं वही सलमान खान को इस फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स निपटाने हैं. हालांकि फिल्म के सेट पर सलमान इमोशनल भी हो गए थे.

Advertisement
सलमान खान सोर्स इंस्टाग्राम सलमान खान सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

सलमान खान ने साढ़े 6 महीने बाद फिल्म के सेट पर वापसी की है. सलमान की फिल्म राधे की थोड़ी शूटिंग बची हुई थी. फिल्म के को-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग को दो से तीन हफ्तों में निपटा लिया जाएगा. दिशा पाटनी इस फिल्म की शूटिंग निपटा चुकी हैं वही सलमान को इस फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स निपटाने हैं. हालांकि फिल्म के सेट पर सलमान इमोशनल भी हो गए थे.

Advertisement

दरअसल म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के साजिद इस फिल्म के सेट पर मौजूद थे और सलमान पर गाना फिल्माया जा रहा था. बता दें कि वाजिद का कुछ समय पहले ही देहांत हुआ है. 6 अक्तूबर को जब साजिद, सलमान और सोहेल खान चैट कर रहे थे तब साजिद ने सलमान को वाजिद के बर्थ डे के बारे में बताया था. सलमान ये सुनकर इमोशनल हो गए थे और दोनों ने आसमान को देखकर वाजिद को याद किया था. 

साजिद बोले, सलमान ने बढ़ाई हिम्मत, कहा- मेहनत किए जा

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के सेट पर एक केक का इंतजाम किया गया था और वाजिद के बर्थडे को मनाया गया था. साजिद ने इस मौके पर कहा था कि सलमान, मैंने और सोहेल ने चांद को देखा था और हमें ऐसा महसूस हुआ था जैसे वाजिद हमें देख रहा है. साजिद ने ये भी बताया कि सलमान ने उन्हें ढांढस बंधाया और साजिद को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा. साजिद ने कहा कि सलमान ने मेरे कंधों पर अपना हाथ रखा और कहा कि वाजिद ने हमेशा हमारा साथ निभाया है. सलमान ने आगे कहा था- टेंशन मत ले, बस मेहनत किए जा.

Advertisement

गौरतलब है कि इस साल बॉलीवुड के कई लेजेंडरी सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है. वाजिद के अलावा इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान जैसी हस्तियों का इस साल देहांत हुआ है और इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति पहुंची है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement