5 महीने नहीं था काम,गुमनामी में जी रहे आदर्श को कैसे मिली प्र‍ियंका की फिल्म?

हाल ही में दिए इंटरव्यू में आदर्श गौरव ने बताया कि वह द व्हाइट टाइगर के ऑडिशन से पहले खाली बैठे थे. उन्होंने बताया कि 5 महीनों तक उनके पास कोई काम नहीं था और कई ऑडिशन देने के बाद भी वह काम नहीं पा रहे थे.

Advertisement
आदर्श गौरव और प्रियंका चोपड़ा आदर्श गौरव और प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

प्रियंका चोपड़ा जोनस और राजकुमार राव की फिल्म द व्हाइट टाइगर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रियंका और राजकुमार राव के साथ अहम किरदार निभाने वाले आदर्श गौरव की चर्चा काफी लम्बे समय से हो रही है. आदर्श गौरव इस फिल्म में प्रियंका और राजकुमार राव के बीच कहानी की कड़ी हैं. फिल्म के ट्रेलर में भी वह शुरू से लेकर अंत तक वही छाए दिख रहे थे. आदर्श ने शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान से करियर की शरुआत की थी, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि हिट फिल्म में काम करने के बावजूद आदर्श गौरव को सफलता मिलने में लम्बा समय लगा है? 

Advertisement

5 महीने तक बिना काम के थे आदर्श गौरव 

हाल ही में दिए इंटरव्यू में आदर्श गौरव ने बताया कि वह द व्हाइट टाइगर के ऑडिशन से पहले खाली बैठे थे. उन्होंने बताया कि 5 महीनों तक उनके पास कोई काम नहीं था और कई ऑडिशन देने के बाद भी वह काम नहीं पा रहे थे. आदर्श ने कहा, ''मैं 5 महीनों से बेरोजगार था. मैंने कई ऑडिशन दिए थे लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिल रही थी. इसकी वजह से मैं खुद पर संदेह करने लगा था. फिर जैसे ही मुझे एक फिल्म में काम मिलने ही वाला था, मुझे द व्हाइट टाइगर के ऑडिशन के लिए कॉल आ गई.'' 

किरदार में ढलने के लिए किया पूड़ी के स्टॉल में काम 

उन्होंने आगे बताया, ''मैंने टीनएज में इस किताब को पढ़ा था और मुझे पता था कि कहानी क्या है और बलराम का किरदार कैसा है. मुझे लगा शायद ये फिल्म बहुत बड़ी है और मैं इसमें काम पाने लायक नहीं हूं, लेकिन मैंने फिर भी ऑडिशन देने का फैसला किया. ऑडिशन के चार-पांच राउंड्स के बाद मुझे यह रोल मिला.'' आदर्श गौरव ने यह भी बताया कि अपने किरदार को समझने के लिए वह 2 हफ्ते तक झारखंड के एक गांव में रहे थे और उन्होंने दिल्ली के एक छोटे पूड़ी के स्टॉल पर भी दो हफ्तों तक काम किया था. इस स्टॉल पर 12 घंटे काम करने के लिए गौरव को 100 रुपये मिले थे.

Advertisement

मल्टी-टैलेंटेड हैं आदर्श गौरव 

बता दें कि आदर्श गौरव एक्टर के साथ-साथ सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं. उनका बचपन झारखंड के जमशेदपुर में गुजरा है लेकिन इसके बाद वे मुंबई चले आए थे. यही उन्होंने नरसी मोंजी से बैचलर की डिग्री की और मुंबई के द ड्रामा स्कूल में एक्टिंग सीखी. आदर्श गौरव ना सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं बल्कि उन्होंने संगीत की भी अच्छी समझ है. वे हिंदुस्तानी म्यूजिक के जानकार हैं, 9 साल तक उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली है. सुखविंदर सिंह जैसे बड़े सिंगर के साथ उन्होंने बॉलीवुड की दो फिल्मों ब्लैक एंड व्हाइट और चल चलें में म्यूजिक पर काम भी किया है. 

आदर्श बचपन से ही एक्टिंग कर रहे हैं. इसमें उनका दशक भर का अनुभव है. यही नहीं आदर्श ने करीब 50 टीवी, डिजिटल एड में भी एक्टिंग की है. वे अनुराग कश्यप के साथ मैडली में भी काम कर चुके हैं. श्रीदेवी की फिल्म मॉम में भी आदर्श गौरव के किरदार की खूब तारीफ हुई थी. आदर्श ने शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान में भी अ‍हम रोल निभाया था. फ‍िल्म में उन्होंने शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

आदर्श गौरव ने फिल्म द व्हाइट टाइगर की मदद से हॉलीवुड में भी कदम रख दिया है. नेटफ्लिक्स ग्लोबल प्रोडक्शन के तहत द व्हाइट टाइगर आ रही है जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रिलीज होगी. इसमें गौरव के अलावा प्रियंका और राजकुमार राव अहम रोल में हैं. फिल्म को रहीम बरहानी ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement