The Kapil Sharma Show: तीसरे सीजन के पहले गेस्ट होंगे अक्षय, पढ़ें डिटेल्स

जल्द ही द कपिल शर्मा शो फैंस का भरपूर मनोरंजन करता नजर आएगा. अब एक-एक कर शो से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं और प्रोमो वीडियोज भी जारी किए जा रहे हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि द कपिल शर्मा शो के पहले सीजन के गेस्ट होंगे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार.

Advertisement
अक्षय कुमार संग कपिल शर्मा अक्षय कुमार संग कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • जल्द ऑन एयर होने जा रहा द कपिल शर्मा शो
  • पहले गेस्ट बनेंगे अक्षय कुमार
  • अपनी फिल्म बेल बॉटम का करेंगे प्रमोशन

द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. शो अब फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की गारंटी बन गया है. इसलिए काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस इस शो के नए सीजन की मांग कर रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो रहा है. जल्द ही द कपिल शर्मा शो फैंस का भरपूर मनोरंजन करता नजर आएगा. अब एक-एक कर शो से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं और प्रोमो वीडियोज भी जारी किए जा रहे हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि द कपिल शर्मा शो के पहले सीजन के गेस्ट होंगे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार.

Advertisement

फिर द कपिल शर्मा शो में शिरकत करेंगे अक्षय कुमार

टैलीचक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन अगस्त के महीने में शुरू हो रहा है. इसी दौरान अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम भी रिलीज हो रही है. इसी के मद्देनजर अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन के पहले गेस्ट होंगे. वैसे अक्षय कुमार का इस शो में आना कोई नई बात तो नहीं होगी. क्योंकि वे ना जाने कितनी बार कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं. लेकिन उनके आने पर द कपिल शर्मा शो एंटरटेनमेंट का ओवरडोज हो जाता है और फैंस भी अपने सुपरस्टार को देख खुश होते हैं. 

 

नए प्रोमो वीडियो में कपिल ने किया अर्चना संग मजाक

Advertisement

हाल ही में कपिल शर्मा खो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया. इस दौरान सभी कास्ट झूमती हुई नजर आई. साथ ही सभी वैक्सीनेशन पर भी जोर देते नजर आए. इस प्रोमो में सबसे ज्यादा खुशी की बात ये थी कि अर्चना पूरण सिंह की भी एंट्री हो गई. वे इस दौरान कपिल के साथ मजाक के मूड में थीं मगर कपिल एक बार फिर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से अर्चना संग मजाक करते नजर आए. ऐसा माना जा रहा है कि सोनी पर इंडियन आइडल शो को द कपिल शर्मा शो रिप्लेस करेगा. अभी मगर इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

The Kapil Sharma Show: नए प्रोमो वीडियो में नजर आईं अर्चना, कपिल संग हंसी-मजाक!

बेल बॉटम का ट्रेलर हो गया रिलीज

वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वे कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं. उनकी फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है. एक्टर मौजूदा समय में आनंद एल राय की फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग में बिजी हैं उन्होंने हाल ही में मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी भी कर ली है. उनकी फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज भी कर दिया गया है. अक्षय इसके अलावा अतरंगी रे, राम सेतु, पृथ्वीराज चौहान और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement