कैसे बने परफेक्ट फैमिली मैन? मनोज बाजपेयी ने क्रैश कोर्स में दिए ये खास टिप्स

कूल डैडी बनने का राज बताते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि हर किसी को अपने बच्चों का दोस्त होना चाहिए. परफेक्ट पति बनने के लिए आपको अपनी बीवी को पहले प्राथमिकता देनी है, उसे एक्सपेरिमेंट करने दे और एंजॉय करें. वहीं एक अच्छा दोस्त वो होता है जो अपनी शादी के बाद भी दोस्तों के लिए समय निकालें.

Advertisement
मनोज बाजपेयी मनोज बाजपेयी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

मनोज बाजपेयी स्टारर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन 4 जून को स्ट्रीम होगा. ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. रिलीज से पहले सीरीज का जोर शोर से प्रमोशन किया जा रहा है. अमेजन प्राइम वीडियो पर द फैमिली के कुछ वीडियोज रिलीज किए गए हैं, जिनमें मनोज बाजपेयी यानि कि श्रीकांत तिवारी कूल डैडी, परफेक्ट पति और दोस्त बनने का क्रैश कोर्स दे रहे हैं.

Advertisement

परफेक्ट फैमिली मैन बनने के ये हैं टिप्स
कूल डैडी बनने का राज बताते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि हर किसी को अपने बच्चों का दोस्त होना चाहिए. परफेक्ट पति बनने के लिए आपको अपनी बीवी को पहले प्राथमिकता देनी है, उसे एक्सपेरिमेंट करने दे और एंजॉय करें. वहीं एक अच्छा दोस्त वो होता है जो अपनी शादी के बाद भी दोस्तों के लिए समय निकालें. अब मनोज बाजपेयी का ये क्रैश कोर्स उनके फैंस और चाहने वालों को यकीनन ही परफेक्ट पर्सन बनने में मदद करेगा.

तापसी पन्नू का डॉक्टर्स को सलाम, क्या ट्वीट करके रामदेव पर कसा तंज?
 

राज और डीके द्वारा रचित व निर्मित, द फैमिली मैन के नए सीजन में मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, सनी हिंदुजा शामिल हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित शो 4 जून 2021 में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लॉन्च होगा.

Advertisement

डिजिटल डेब्यू करेंगे गोविंदा के भांंजे विनय आनंद, जल्द रिलीज होगी 'भोजपुरी में दम बा’
 

फैमिली मैन के पहले पार्ट ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. सीजन 2 को रिलीज से पहले ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे ट्रोल किया जा रहा है. सामंथा के रोल को लेकर पूरा विवाद है. ट्रोलर्स ने सीरीज को एंटी तमिल बताया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement