19 साल बाद वेनिस फिल्म फेस्टिवल पहुंची ये भारतीय फिल्म, तापसी ने की तारीफ

फिल्म निर्देशक चैतन्य तम्हाने की फिल्म द डिसाइपिल की स्क्रीनिंग की गई. ये वाकई में देश के लिए गर्व की बात है. इस बात से थप्पड़ फेम एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी बहुत खुश हुईं.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

दुनियाभर में ना जानें हर साल कितनी सारी फिल्में बनती हैं. मगर उनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें बड़े फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग का मौका मिलता है. ऐसा ही एक बड़ा फिल्म फेस्टिवल है वेनिस फिल्म फेस्टिवल. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों को शामिल किया जाता है और उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. ये किसी भी देश के लिए सम्मान की बात होती है कि उसके देश में बनने वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग वेनिस फिल्म फेस्टिवल में की जा रही है. अर्सों बात किसी भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग वेनिस फिल्म फेस्टिवल में की जाएगी. इस बात से एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी काफी खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी भा जाहिर की है. 

Advertisement

फिल्म निर्देशक चैतन्य तम्हाने की फिल्म द डिसाइपिल की स्क्रीनिंग की गई. ये वाकई में देश के लिए गर्व की बात है. इस बात से थप्पड़ फेम एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी बहुत खुश हुईं. उन्होंने फिल्म की कास्ट और क्रू की हौसलाफजाई की. तापसी ने ट्विटर पर लिखा- ''विश्व के बड़े मंच पर पहुंचा भारतीय सिनेमा. ये शानदार है.'' बता दें कि फिल्म डिसाइपिल का निर्देशन चैतन्य तम्हाने ने किया है.  इस फिल्म को 77 वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल की प्रतिस्पर्धा शैली में शामिल किया गया. 

दो दशक में दूसरी फिल्म जिसने वेनिस में की शिरकत

बदा दें कि पिछले दो दशकों में ये दूसरी मूवी है जो वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह बना पाने में सफल रही है. साल 2001 में यानी 19 साल पहले नसीरुद्दीन शाह कि फिल्म मानसून वेडिंग रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में रणदीप हुड्डा, शैफाली शाह, वसुंधरा दास, विजय राज, रजत कपूर और कुलभूषण खरबंदा शामिल थे. फिल्म का निर्देशन मीरा नायर ने किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement