ऋतिक संग 'गॉडजिला vs कॉन्ग' देखने पहुंचीं एक्स वाइफ सुजैन, दिखा नया हेयरकट

ऋतिक और सुजैन सिनेमाघर में इस साल की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग देखने पहुंचे थे. ऋतिक और सुजैन के साथ उनके बच्चे भी थे जो ये एक्शन थ्रिलर फिल्म देखने उनके साथ पहुंचे थे.

Advertisement
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ऋतिक रोशन और सुजैन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन गुरुवार को मुंबई के जुहू PVR के पास एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ स्पॉट किए गए. उनके साथ उनके साले जैद भी दिखे. ऋतिक और सुजैन सिनेमाघर में इस साल की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग देखने पहुंचे थे. ऋतिक और सुजैन के साथ उनके बच्चे भी थे जो ये एक्शन थ्रिलर फिल्म देखने उनके साथ पहुंचे थे.

Advertisement

सुजैन खान जहां ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में सफेद स्नीकर्स के साथ दिखीं. जब वह फिल्म देखने पहुंचीं तो उन्होंने लॉन्ग हॉब हेयरकट ले रखा था. बात करें ऋतिक रोशन के लुक की तो वह कैजुअल लुक में दिखाई पड़े. बात करें फिल्म की तो ये फिल्म किंग कॉन्ग और गॉडजिला नाम के दो मॉन्सटर्स की काल्पनिक लड़ाई के बारे में है.

बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और भारत में इस फिल्म की फैन फॉलोइंग को देखते हुए इसे यहां अन्य जगहों से पहले रिलीज किया गया है. बात करें ऋतिक रोशन और सुजैन के रिश्ते की तो साल 2013 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे हालांकि बावजूद इसके दोनों के संबंध काफी अच्छे हैं और अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ अपने बच्चों को लिए नजर आ जाते हैं.

Advertisement

अली गोनी के भाई को कर रही हैं डेट

लॉकडाउन के दौरान ऋतिक-सुजैन और उनके बच्चे एक साथ किसी परिवार की तरह नजर आए. वर्तमान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन खान इन दिनों बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई अर्सलान को डेट कर रही हैं. बात करें ऋतिक के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. एक तरफ जहां फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म कृष 4 का इंतजार है वहीं दूसरी तरफ विक्रम वेधा को लेकर भी फैन्स एक्साइटेड हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement