बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरत में डाल दिया. सुष्मिता ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, ब्लॉकेज की वजह से उनकी सर्जरी भी हुई. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इतनी फिट रहने वाली एक्ट्रेस को कोई गंभीर बीमारी से जूझ रही हों. सुष्मिता को इससे पहले एक हॉर्मोनल बीमारी हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें चार साल तक इंडस्ट्री से गायब रहना पड़ा था.
एडिसन डिजीज से जूझ चुकी हैं सुष्मिता
सुष्मिता ने राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक ऐसी बीमारी हुई थी, जिसने उन्हें तोड़ कर रख दिया था. सुष्मिता ने कहा- मैं अपनी बंगाली फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तभी मुझे अचानक चक्कर आया और मैं बेहोश हो गई. इसके बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां मुझे पता चला कि मैं एडिसन नाम की बीमारी से जूझ रही हूं. इस बीमारी में शरीर हार्मोन्स बनाना बंद कर देता है. इसमें किडनी के ऊपर मौजूद एड्रेनल ग्लैंड्स बहुत कम मात्रा में कोर्टिसल और एल्डोस्टेरोन नाम के हार्मोन्स बनाते हैं, जो कि शरीर के लिए जरूरी है.
मेंटल ट्रॉमा से गुजरी एक्ट्रेस
सुष्मिता ने आगे कहा कि - यकीन मानिए मैं बहुत-बहुत-बहुत बीमार थी. मुझे जिंदा रहने के लिए हर 8 घंटे में स्टेरॉयड लेना पड़ता था. ये वो नॉर्मल स्टेरॉयड नहीं हैं, जिन्हें आप जिम करने के लिए खाते हैं. इस दवाई से वजन तेजी से बढ़ता है. मेरी आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ गए थे. मेरे बाल झड़ते रहते थे. मेरी आंखें सूजी हुई रहती थी. मैं हर दिन इरिटेट होती थी. क्योंकि मिस यूनिवर्स होने और इस इंडस्ट्री में होने के नाते मुझे फिट रहना पड़ता है. मैं इतना ट्रॉमा में थी कि बता नहीं सकती. मैं दो बच्चों की मां हूं. मुझे उन्हें पालना है. मैं पागल हो जाती थी.
मेडिटेशन-नानचाकू की कला से मिली मदद
एक्ट्रेस ने आगे कहा- बीमारी के साथ जीने जैसा थकाने वाला एहसास और कुछ नहीं होता. यह हद से ज्यादा था, मुझे खुद के दिमाग को मजबूत करने का तरीका ढूंढना था. डॉक्टर्स ने मना किया था कि कुछ भी करने को, लेकिन मैंने किया. क्योंकि मैं हारी हुई सुष्मिता नहीं कहलाना चाहती थी. मैंने नानचाकू के साथ मेडिटेशन किया. आक्रामकता निकल गई, दर्द से लड़ना एक कला में बदल गई. समय के साथ सब ठीक हो गया. मेरी एड्रेनल ग्रंथियां वापस जाग गईं, और कोई स्टेरॉयड नहीं, अब 2019 के बाद से कोई ऑटो इम्यून कंडीशन नहीं.'
सुष्मिता हमेशा ही फैंस के आगे स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी बनकर उभरी हैं. उन्हें कई लोग आदर्श मानते हैं. ऐसे में उन्हें हार्ट अटैक आना हर किसी के लिए किसी शॉक से कम नहीं है.
aajtak.in