सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन आज भी वे लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनको आज भी लोग बेहद चाहते हैं. उनके फैंस हो या परिवार वाले अकसर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. सुशांत के निधन ने उनके फैंस और घर के सदस्यों को एक गहरा झटका दिया. निधन के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे भी बिल्कुल टूट गई थीं. सुशांत की याद में अंकिता अकसर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में अंकिता ने एक तस्वीर शेयर की है जो दोनों के वीडियो कॉल के समय की है.
अंकिता ने शेयर की अनसीन फोटो
अंकिता लोखंडे ने फैंस संग सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का एक गेम खेला. जिसमें एक फैन ने अंकिता से सुशांत सिंह राजपूत संग अनदेखी मेमोरी शेयर करने के लिए कहा था. अंकिता ने उस मेमोरी का जवाब देते हुए, साल 2016 की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह सुशांत संग लाइव वीडियो कॉल करती नजर आ रही हैं. बता दें उस समय सुशांत फिल्म 'धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' की शूटिंग में व्यस्त थे.
अंकिता ने सुशांत के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी वीडियो
अंकिता अकसर सुशांत की याद में तस्वीर शेयर करती नजर आती हैं. अंकिता ने सुशांत के बर्थडे पर भी एक अनदेखी वीडियो शेयर की थी. जिसमें सुशांत, अंकिता के पेट डॉग से खेलते नजर आ रहे थे. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, "'पता नहीं कैसे शुरू करूं और क्या कहूं, लेकिन आज हां मैं सुशांत के कुछ पुराने वीडियोज शेयर कर रही हूं. ये ही कुछ मेमोरीज हैं जो सुशांत के साथ की मेरे पास हैं. और मैं इसे हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी, खुशी, बुद्धिमान, रोमांटिक और प्यारा."
अंकिता लोखंडे वर्क फ्रंट
अंकिता और सुशांत की मुलाकात टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेटपर हुई थी. धीर-धीरे दोनों में बातचीत बड़ी और फिर दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए. अंकिता के वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से फिल्मों में डेब्यू किया था. जिसके बाद वे 'बागी 3' में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कई रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और कॉमेडी सर्कस जैसे में भी काम कर चुकी हैं.
aajtak.in