सुशांत सिंह राजपूत मामले ने बॉलीवुड को दो धड़ों में बांट दिया है. एक तरफ तो वो तबका है जो सुशांत के लिए न्याय की मागं कर रहा है तो वहीं दूसरा तबका रिया को निर्दोष बता रहा है. जो बॉलीवुड हर मुश्किल समय में साथ नजर आता है, इस बार हर किसी की राय बटी नजर आ रही है. अब इसी बात पर जोर दिया है एनसीपी नेता माजिद मेमन ने जिन्होंने बॉलीवुड के भाईचारे को याद किया है.
सुशांत केस पर एनसीपी नेता का बयान
माजिद मेमन के मुताबिक इस समय सिर्फ इस बात पर डिबेट चल रही है कि आप रिया की तरफ हैं या फिर कंगना की तरफ. इस वजह से बॉलीवुड का भाईचारा खतरे में आ गया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- आप कंगना की तरफ है या फिर रिया की तरफ. ये सवाल बॉलीवुड गलियारों में लगातार घूम रहा है. बॉलीवुड दो धड़ों में बट गया है. 80 साल की बेहतरीन छवि और भाईचारा खत्म हो रहा है.
एनसीपी नेता सिर्फ यही नहीं रुके. उन्हें तो इस बात से भी आपत्ति है कि सुशांत सिंह राजपूत को मीडिया में इतनी स्पेस दी जा रही है. उनकी माने तो इतनी लाइमलाइट तो पीएम या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को भी नहीं दी जाती है. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सुशांत के फैन्स एनसीपी के इस स्टैंड से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वे नेता के बयान को सुशांत का अपमान मान रहे हैं.
वैसे सुशांत केस में काफी राजनीति देखने को मिली है. एक तरफ शिवसेना लगातार बीजेपी पर इस केस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी मुंबई पुलिस के बहाने महाराष्ट्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है.
aajtak.in