एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं और वे अक्सर इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं. शाहिद इस वीडियो में पूरी क्रिकेट गियर के साथ नजर आ रहे हैं. हैलमेट, ग्लव्ज, लेगपैड्स के साथ ही वे प्रॉपर क्रिकेट किट में दिखे और कवर शॉट लगाया. शाहिद के इस शॉट से टीम इंडिया क्रिकेटर सुरेश रैना भी काफी प्रभावित नजर आए.
सुरेश रैना ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- बेहतरीन कवर ड्राइव है दोस्त और तुम्हारा हेड का पोजिशन भी एकदम सही है. शुभकामनाएं. वही शाहिद भी सुरेश की तारीफ से खुश दिखे और कमेंट करते हुए कहा कि तुम्हारी तरफ से ऐसी तारीफें मिलना..मेरा दिन, हफ्ता नहीं बल्कि तुमने वाकई मेरा साल बना दिया है. शुक्रिया.
उत्तराखंड में शाहिद निपटा चुके हैं इस फिल्म का शेड्यूल
बता दें कि शाहिद की ये फिल्म तेलुगू हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है. इससे पहले उनकी फिल्म कबीर सिंह भी साउथ रीमेक थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में शाहिद एक ऐसे क्रिकेटर की भूमिका में है जो टैलेंटेड होने के बावजूद इंडियन टीम में जगह नहीं बना पाता है और 30 के दशक में फील्ड में उतरने की कोशिश करता है क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होना चाहता है और अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करना चाहता है. शाहिद ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग को उत्तराखंड में निपटाया था और कोरोना महामारी के दौर में सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को शुक्रिया कहा था. शाहिद के साथ इस फिल्म में लीड रोल में मृणाल ठाकुर काम कर रही हैं.
aajtak.in