अभिनेता अनिल कपूर ने बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह मनाई और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनिल कपूर 90 के दशक के अपने लोकप्रिय गीतों में से एक 'रमता जोगी' पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. 1984 में शादी के बंधन में बंधने से पहले अनिल और सुनीता ने एक दूसरे को 11 साल तक डेट किया था.
सुनीता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पार्टी में से दो छोटी क्लिप शेयर की हैं, जिसमें अनिल कपूर के चारों ओर बहुत सारी महिलाएं खड़ी हैं और अनिल घुटनों के बल सुनीता के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं. पार्टी में मौजूदा सभी लोग अनिल कपूर को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया, रमता जोगी सुभाष घई की 1999 की फिल्म ताल का एक लोकप्रिय गीत था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे.
वीडियो को शेयर करते हुए सुनीता ने कैप्शन में लिखा, "मेरे क्रेजी हस्बैंड. बेहतरीन 37 सालों के लिए थैंक यू. प्लीज मुझे ऐसे ही एंटरटेन करते रहिए" आपको बता दें महीप कपूर सबसे पहले कमेंट करने वालों में से एक थे. उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी दोस्तों." फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने भी लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी सुनीता."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
अनिल ने शेयर किया था ये पोस्ट
आपको बता दें इससे पहले अनिल कपूर का भी पोस्ट देखने को मिला, जिसमें उन्होंने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें तो कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी. तस्वीर में उनके तीनों बच्चे सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी नजर आए. शादी की सालगिरह की बधाइयां देते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, "हमारी लव स्टोरी के सामने लव-स्टोरीज पर आधारित कोट्स हल्के पड़ गए. जब तुम मेरे साथ होती हो होती हो मैं खुद को सुरक्षित महसूस करता हूं, तुम मुझे प्यार देती हो और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं. हमारे परिवार की तुम मजबूत पत्थर हो और हम नहीं जानते कि तुम्हारे बिना हम क्या कर सकेंगे. मैं वादा करता हूं कि मैं जिंदगी भर तुम्हें प्यार करूंगा और वह सब कुछ दूंगा, जिसकी तुम हकदार हो."
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
अनिल कपूर-सुनीता कपूर की कुछ ऐसी है लव स्टोरी
Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में अनिल ने अपनी लव स्टोरी को लेकर कई खुलासे किए थे. अनिल ने बताया था कि हमारी पहली मुलाकात फोन के जरिए हुई थी. मेरे एक दोस्त ने सुनीता को मेरा नंबर दिया था सिर्फ एक प्रैंक कॉल करने के लिए. जब सुनीता ने मुझे कॉल किया तो मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद आई, जिसके बाद हम दोनों एक पार्टी के दौरान मिले और फिर वहां से काफी बातचीत शुरू हुई. उस टाइम में स्ट्रगल कर रहा था. तब मेरे पास इतने पैसे नहीं होते थे कि मैं सुनीता से जाकर मिल लूं. तब सुनीता मेरे कैब के पैसे देती थीं सुनीता ऐसा इसलिए करती थीं क्योंकि बस न पकड़नी पड़े और हम दोनों जल्दी मिल सकें."
उन्होंने आगे बताया, "काफी मेहनत के बाद मैं फिल्मों में नजर आने लगा. 17 मई 1984 को मैंने फिल्म मेरी जंग साइन की थी. 11 साल डेट करने के बाद मैंने 18 मई को सुनीता को प्रपोज किया और 19 मई को हम दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के हम दोनों ने 2 बेटियों और एक बेटे का स्वागत किया." मालूम हो, बेटी सोनम कपूर आज फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना चेहरा है. बेटी रिया कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. वहीं बेटे हर्षवर्धन कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं और इंडस्ट्री में अपनी जगह के साथ पहचान बनाने में जुटे हुए हैं.
aajtak.in