सुनिधि चौहान की शादीशुदा जिंदगी में चल रही है खटपट? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

सिंगर सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक की शादी को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. कहा यह भी गया है कि दोनों अलग रह रहे हैं. इसके बाद सिंगर के पति हितेश सोनिक ने एक इंटरव्यू में जब कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं तो बात ने तूल पकड़ा.

Advertisement
सुनिधि चौहान सुनिधि चौहान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

पिछले कुछ समय में सिंगर सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक की शादी को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. कहा गया कि दोनों अलग रह रहे हैं. इसके बाद सिंगर के पति हितेश सोनिक ने एक इंटरव्यू में जब कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं तो बात ने तूल पकड़ा.  अब सिंगर ने हितेश सोनिक संग शादी को लेकर खुलकर बात की है. 

Advertisement

वेकेशन से आने के बाद बढ़ीं दूरियां
खबरों की मानें तो सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक गोवा ट्रिप पर गए थे, जहां से वापस आने के बाद दोनों के बीच दूरियां आनी शुरू हुईं. दोनों के साथ न रहने की बात भी सामने आई थी, जिस पर सुनिधि ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. यहां तक कि शादी टूटने की कगार पर है, इस बारे में भी सुनिधि ने कुछ नहीं कहा था. अब ईटाइम्स संग बातचीत में सुनिधि चौहान ने अपने मेरिटल स्टेटस को लेकर खुलकर बात की है. सुनिधि का कहना है कि अब चीजें ठीक हो गई हैं, हितेश और वह साथ रह रहे हैं. 

सुनिधि की है दूसरी शादी
सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच खटपट चल रही थी, लेकिन अब सभी चीजें अच्छी हैं और दोनों साथ भी रह रहे हैं. मालूम हो कि सुनिधि चौहान की यह हितेश सोनिक संग दूसरी शादी है. 18 साल की उम्र में सुनिधि चौहान ने बॉबी खान संग शादी रचाई थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. हितेश संग सुनिधि ने साल 2012 में शादी रचाई. जनवरी 2018 में इन्होंने बेटे तेग को जन्म दिया. दिल्ली में जन्मीं सुनिधि ने चार साल की उम्र से ही पार्टीज में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. 12 साल की उम्र में इन्होंने फिल्म 'शास्त्र' (1996) से सिंगिंग में करियर की शुरुआत की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement