सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के जाने से दुखी रजनी, बोले- आपकी आवाज हमेशा साथ रहेगी

साउथ एक्टर अरुण विजय ने एसपी बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए लिखा- आप हमेशा हम में रहेंगे सर. एक्टर कृष बालासुब्रमण्यम की सेहत को लेकर काफी चिंतित थे और लगातार ट्वीट कर रहे थे. उन्होंने बालासुब्रमण्यम के निधन पर लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं.

Advertisement
एसपी बालासुब्रमण्यम एसपी बालासुब्रमण्यम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम शुक्रवार को इस दुनिया से विदा हो गए. बालासुब्रमण्यम की तबीयत बीते कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही थी और उन्हें अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. बीते कुछ दिनों से उनकी की तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद तमाम बॉलीवुड और साउथ स्टार्स सोशल मीडिया पर बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "एसपी बालासुब्रमण्यम जी के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया. आप हमेशा अपनी एकमात्र संगीत की विरासत में जीवित रहेंगे. परिवार को मेरी सांत्वना." बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एसपी के गानों के जरिए ही अपनी बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "हम बने तुम बने -एक दूजे के लिए। #SPBalasubrahmanyam ji - शुक्रिया इतने शानदार संगीत के लिए: -भारी दिल से मैं बस यही कहना चाहूंगा कि...साथिया या तूने क्या किया? बाकी सब इतिहास है सर. आपके परिवार, चाहने वालों और दुनिया भर में मौजूद करोड़ों फैन्स को मेरी सहानुभूति."

सुपरस्टार रजनीकांत ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में रजनीकांत ने लिखा, "रेस्ट इन पीस बालू सर. आप कई सालों तक मेरी आवाज रहे हैं. आपकी आवाज और यादें मेरे साथ हमेशा जिंदा रहेंगी. मैं सच में आपको बहुत मिस करूंगा."

Advertisement

दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार ने एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, "एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनकर दिल को बहुत दुख हुआ. लॉकडाउन के दौरान अभी कुछ ही महीने पहले मेरी एक वर्चुअल कॉन्सर्ट पर उनसे बात हुई थी. वह अपने लीजेंडरी अंदाज में स्वस्थ और काफी अच्छे लग रहे थे. जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है. मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

लता मंगेशकर ने भी ट्वीट करके एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "प्रतिभाशाली गायक, मृदुभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं. हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज किए. सब बातें याद आ रही हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांदि दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने लिखा, "लीजेंड एसपी बालासुब्रमण्यम जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देख के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. हमारी प्रार्थनाएं और सहानुभूति उनके परिवार के साथ है. उनकी रूह को ईश्वर सुकून बक्शे."

कृति खरबंदा ने अपने ट्वीट में लिखा, "संगीत, एक बार रूह में बस जाए तो ये रूह का ही हिस्सा बन जाता है और कभी नहीं मरता. एसपी बालासुब्रमण्यम की रूह को सुकून मिले. आपके परिवार और फैन्स को शक्ति मिले." पूर्व एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने लिखा, "एक युग का अंत हो गया. बहुमुखी प्रतिभा के धनी और एक जीनियस आज नहीं रहा. एसपी बालासुब्रमण्यम अस्पताल में कोविड वायरल से लंबे वक्त तक लड़ने के बाद हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर उन्हें सुकून दे. वो हमेशा याद किए जाएंगे."

Advertisement

दिग्गज म्यूजिशियन ए आर रहमान ने एसपी बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने लिखा, "रेस्ट इन पीस सर. आप हमेशा मोहब्बत की आवाज रहेंगे. परिवार और फैन्स को मेरी सहानुभूति." बोनी कपूर ने लिखा, "हमने आज एक लीजेंड खो दिया. 17 हजार से ज्यादा गाने और 17 भाषाएं, उनकी आवाज ने कई पीढ़ियों और धर्मों को संगीत के प्रेम से जोड़ा है."

साउथ एक्टर अरुण विजय ने एसपी बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए लिखा- आप हमेशा हम में रहेंगे सर. एक्टर कृष बालासुब्रमण्यम की सेहत को लेकर काफी चिंतित थे और लगातार ट्वीट कर रहे थे. उन्होंने बालासुब्रमण्यम के निधन पर लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं... मेरा दिल से लहू बह रहा है... आराम से रहिएगा अंकल... आपको हमेशा बहुत सारा प्यार करूंगा.

एक्टर प्रसन्ना ने लिखा, "रेस्ट इन पीस बालासुब्रमण्यम सर. आप दिल से बहुत याद आएंगे सर. आप क्या गजब के लीजेंड थे. आपकी लीगेसी हमारे दिलों में हमेशा ऐसे ही बनी रहेगी." बता दें कि सलमान ने गुरुवार को ही बालासुब्रमण्यम की सेहत को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, "बालासुब्रमण्यम सर. मैं दिल से आपके लिए ढेर सारे साहस और उम्मीद की दुआ करता हूं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाए."

Advertisement

सलमान ने लिखा था, "शुक्रिया हर उस गाने के लिए जो आपने मेरे लिए गाया है और दिल दीवाना, हीरो, प्रेम को खास बनाने के लिए. लव यू सर." दुर्भाग्यवश एसपी को नहीं बचाया जा सका लेकिन उनके गाए गीत हमेशा लोगों के लिए उनकी आवाज बनकर जिंदा रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement