65 साल की उम्र में भी कायम है चिरंजीवी का स्टारडम, राजनीति में आजमा चुके हैं किस्मत

चिरंजीवी ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी अपना लक अजमाया. साल 2008 में चिरंजीवी ने आंध्र-प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की. इसके बाद साल 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में चिरंजीवी की पार्टी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई.

Advertisement
चिरंजीवी चिरंजीवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी 22 अगस्त को अपना 65 वां जन्मदिम मना रहे हैं. चिरंजीवी का स्टारडम आज भी बरकरार है. 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी को फैंस ने खूब सराहा. उनकी फिल्मों को फैंस खूब पसंद करते हैं. चिरंजीवी का एक्शन भी फैंस के बीच चर्चा में रहता है.      

इस फिल्म से शुरू किया करियर
चिरंजीवी ने 1978 में फिल्म 'पुनाधिराल्लु' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. लेकिन निर्देशक बापू की फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से चिरंजीवी को घर-घर में पहचान मिली. चिरंजीवी ने अपने करियर में कई तेलुगू फिल्मों में काम करने के साथ कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी की हैं. चिरंजीवी की एक्टिंग के फैंस कायल हैं.

Advertisement

चिरंजीवी ने अपने करियर के दौरान साउथ के 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए. चिरंजीवी को देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से भी नवाजा गया है. इसके साथ ही उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है.    

ये है चिरंजीवी का असली नाम
चिरंवजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. चिरंजीवी का जन्म आंध्र-प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में हुआ था.  

राजनीति में आजमाई किस्मत

चिरंजीवी ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी अपना लक अजमाया. साल 2008 में चिरंजीवी ने आंध्र-प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की. इसके बाद साल 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में चिरंजीवी की पार्टी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई.

मालूम हो कि चिरंजीवी सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं. वो लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement