नागराज के रूप में नजर आ चुके हैं सोनू सूद, एक्टर को है इस बात का मलाल

वीड‍ियो में सोनू सूद हरे रंग के कॉस्ट्यूम में नाग के तौर पर एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को रेयर फोटो क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा- 'एक समय जब सोनू सूद राज कॉमिक्स के एड के लिए नागराज के रूप में नजर आए थे. रील लाइफ सेवियर से रियल लाइफ सेवियर तक सोनू सूद ने लंबा सफर तय किया है'.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

एक्टर सोनू सूद आज फिल्मों से अलग अपनी दर‍ियाद‍िली की वजह से भी घर-घर में जाने जाते हैं. एक समय में जब सोनू सूद फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे, तब उन्होंने कई छोटे रोल्स निभाए. ऐसा ही एक कैरेक्टर नागराज का है, जिसे सोनू सूद ने सालों पहले अपने कर‍ियर के शुरुआती दौर में किया था. सोनू, कॉमिक बुक में नागराज के रूप में नजर आए थे. इसी रोल की शूट‍िंग का एक वीड‍ियो सामने आया है जिसमें सोनू सूद देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

वीड‍ियो में सोनू सूद हरे रंग के कॉस्ट्यूम में नाग के तौर पर एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को रेयर फोटो क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा-  'एक समय जब सोनू सूद राज कॉमिक्स के एड के लिए नागराज के रूप में नजर आए थे. रील लाइफ सेवियर से रियल लाइफ सेवियर तक सोनू सूद ने लंबा सफर तय किया है'. 

द कप‍िल शर्मा शो में इस मामले पर सोनू से सवाल किया गया था कि क्या सच में उन्होंने नागराज का किरदार निभाया था. इसपर सोनू से कहा था-  'वह पल बड़ा शर्म‍िंदगी से भरा था. हरे रंग के कॉस्ट्यूम पहने, मैं उसकी शूट‍िंग के लिए दिल्ली गया था. 20 लोगों का छोटा सा क्रू था. मैं आग की सांस लेने वाला और उड़ने वाला नागराज था. बाद में कॉमिक बुक में मेरी तस्वीर भी छपी थी. मैं उस वक्त दिल्ली में मशहूर हो गया था'. 

Advertisement

73 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स बनीं एंड्रिया, पेशे से हैं इंजीनियर

पापा शाहरुख खान की कार्बन कॉपी हैं बेटे आर्यन, ग्रेजुएशन सेरेमनी से वायरल हो रही ये तस्वीर

सोनू ने आगे कहा- 'एक बार लाजपत नगर मार्केट में, मैंने अपनी फोटो छपी एक कॉमिक बुक देखी. वह देखकर मुझे बड़ा शर्म‍िंदा महसूस हुआ कि मैं तो वैसा बिल्कुल नहीं था. मेरी साली ने मुझे उसे याद के तौर पर खरीद लेने को कहा- जब तुम स्टार बन जाओगे तो यह देखकर तुम्हें अच्छा लगेगा. मैंने उससे कहा कि मैं नहीं खरीदना चाहता. मैंने उस वक्त वो किताब नहीं खरीदी जिसका मुझे अफसोस है कि मेरे पास नागराज की कोई यादगार निशानी नहीं है'. 

लोगों ने बनाया सोनू को हीरो 

मालूम हो सोनू सूद ने पिछले साल लॉकडाउन में जरूरतमंदों की जिस प्रकार सहायता की, उसने उन्हें देशभर की जनता का हीरो बना दिया. इस साल दोबारा पैन्डेमिक में सोनू बहुतों की मदद कर रहे हैं. फिल्मों में अपने निगेट‍िव रोल के लिए जाने जाने वाले सोनू आज रियल लाइफ में हीरो बनकर सभी के सामने उभरे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement