लॉकडाउन में गई 50 लड़कियों की नौकरी, सोनू सूद ने किया जॉब दिलाने का वादा

सोनू झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने धनबाद की इन लड़कियों की परेशानी सुनकर उन्हें हफ्ते भर में नौकरी द‍ि‍लाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान रियल लाइफ हीरो साबित हुए हैं. कोरोना महामारी में जब सभी लोग घरों में कैद थे तब भी वे प्रवासियों को घर भेजने में जुटे रहे. एक बार फिर सोनू झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने धनबाद की इन लड़कियों के परेशानी सुनकर उन्हें हफ्तेभर में नौकरी द‍िलाने का आश्वासन दिया है. 

Advertisement

धनबाद की एक लड़की सोनामुनि राज ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी. उसने लिखा था- 'हम झारखंड के धनबाद जिला के रहने वाले हैं. लॉकडाउन के कारण हमारी और गांव की 50 लड़कियों की नौकरी चली गई और अब हम सारे अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं. हम सब को नौकरी की बहुत जरूरत है. हमारी मदद कीज‍िए. आप ही आख‍िरी उम्मीद हैं'. इस ट्वीट का जवाब सोनू ने दिया. उन्होंने ने अपने ट्वीट में @pravasirojgar को टैग करते हुए- 'धनबाद की हमारी यह 50 बहनें एक सप्ताह के भीतर कोई अच्छी नौकरी कर रहीं होंगी...यह मेरा वादा है.'  

लॉकडाउन के समय जो सबसे बड़ी समस्या पैदा हुई वो थी बेरोजगारी की. इस समस्या पर सोनू ने काम करते हुए रोजगार दिलाने वाली कंपन‍ियों से हाथ मिलाया, ताकि लोगों को नौकरी दिलाई जा सके.  

Advertisement

सोनू ने लॉकडाउन के दौरान जिय तरह लोगों की भरपूर सहायता की, उसे देख लोग उन्हें मसीहा मानने लगे हैं. सोनू ने भी हर संभव सभी की मदद की. लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने से लेकर विदेश से उन्हें वापस लाने में सोनू ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अभी भी वे लोगों की मदद में जी जान से जुटे हुए हैं. 

(रिपोर्ट सिथुन मोदक)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement