ट्रोल्स के कमेंट पर नाराज हुए सोनू निगम, आपत्त‍िजनक शब्दों में दिया जवाब

सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि अब वो ट्रोल्स को उस भाषा में जवाब देंगे, जिसके वे हकदार हैं. अपने ट्वीट के जरिए सोनू ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और सभी को यह भी सीख दी कि रक्तदान के वक्त मास्क पहनना मना होता है.

Advertisement
सोनू निगम सोनू निगम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण रोजाना हजारों लोग इस दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. वहीं इन दिक्कतों को देख कई फिल्मी सितारे भी मदद के लिए सामने आ खड़े हुए हैं. हाल ही में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने मुंबई के जुहू में एक फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया है और उसी दौरान उन्होंने ब्लड भी डोनेट किया. लेकिन वे इसके बाद जमकर ट्रोल हुए, जिसका अब उन्होंने मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.  

Advertisement

इस कारण हुए जमकर ट्रोल 
दरअसल, सोनू निगम ने इस दौरान अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज शेयर किए थे, जिनपर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे थे. इस दौरान वे जमकर ट्रोल हुए और इस ट्रोलिंग के पीछे की वजह सोनू के चेहरे पर मास्क न लगाना था. किसी ने सोनू निगम का शो ऑफ बताया तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और कई ने मास्क पहनने की सलाह भी दी. अब सोनू निगम ने इसका जवाब दर्शकों की भाषा में ही दिया है. 

सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि अब वे उस भाषा में जवाब देंगे, जिसके वे हकदार हैं. अपने ट्वीट के जरिए सोनू ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और सभी को यह भी सीख दी कि रक्तदान के वक्त मास्क पहनना मना होता है. अब सोनू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है साथ में उनके फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

सोनू ने की रक्तदान की अपील 
बता दें कि सोनू ने मुंबई के जुहू में ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन किया है. उन्होंने देशभर से यह अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है आगे आएं और रक्तदान करें, जल्द ही भारत में इसकी कमी होने वाली है. ऐसे वक्त में जब देश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स की कमी देखी जा रही है तो सोनू निगम फंडरेजर इवेंट के जरिए मदद में जुटे हुए हैं. मालूम हो, सोनू निगम भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद वे ब्लड डोनेट करते हुए भी देखे गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement