टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में श्वेता तिवारी के दोनों बच्चे पलक तिवारी और रेयांश मुंबई में अपने घर में हैं. श्वेता को बच्चों को चिंता लगी रहती है और वह दोनों से वीडियो कॉल पर बातचीत करती और उनका हाल लेती रहती हैं. अब श्वेता तिवारी ने बच्चों संग बात करते हुए एक फोटो शेयर किया है.
बच्चों की कहानियां सुनती हैं श्वेता
श्वेता तिवारी के शेयर किए फोटो में पलक तिवारी अपने छोटे भाई रेयांश के साथ कमरे में बैठी हैं. वहीं श्वेता तिवारी दोनों को देखकर मुस्कुरा रही हैं. फोटो में पलक तिवारी को बोलते हुए देखा जा सकता है वहीं भाई रेयांश उन्हें देख रहे हैं. श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कहानियां जो कभी खत्म नहीं होतीं.'
ये एक्टर है 'रामायण के सुमंत' का पोता, बोले- दादा जी नहीं चाहते थे एक्टिंग करूं
श्वेता के लिए बच्चे हैं प्राथमिकता
बता दें कि श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच मतभेद चल रहा है. इसके चलते दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. श्वेता के बच्चे उनके साथ रहते हैं. श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं. मैं उनपर फोकस करूंगी और काम करती रहूंगी क्योंकि वही आगे मेरे काम आएंगे. मैं किसी को कोई सफाई देने के लिए बाध्य नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है मेरे बच्चों के लिए क्या अच्छा है.'
श्वेता ने यह भी कहा था, 'मुझे पता है कि मेरे बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रखना है. उन्हें एक बेहतर जिंदगी दो और उनका ख्याल रखो. अगर लोग एपीआई जिम्मेदारियों और परेशानियों को भूलकर मुझे अपनी जिंदगी का केंद्र बनाना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करती हूं. लेकिन मेरी जिंदगी में मेरे बच्चों और मेरे परिवार के सिवाय किसी और के लिए कोई जगह नहीं है.'
aajtak.in