टीवी एक्ट्रेस श्रुति शर्मा का बड़े पर्दे पर डेब्यू, बोलीं- खुशनसीब हूं जो दोनों कर रही

अपनी फिल्म और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए श्रुति ने कहा “ये एक स्टोरी बेस्ड मूवी है जिसमें बहुत रियल्सिटिक चीजें दिखाई गई हैं और लोग इससे कनेक्ट करेंगे क्यूंकि इस फिल्म से वो खुद की लाइफ कनेक्ट कर पाएंगे जो रोजमर्रा की जिंदगी में होता है.

Advertisement
श्रुति शर्मा श्रुति शर्मा

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

सीरियल “नमक इश्क का” की चमचम यानि श्रुति शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है और “पगलैट” फिल्म से बड़े पर्दे पर वे अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें वे नाजिया का किरदार निभा रही हैं और ये फिल्म Netflix पर रिलीज होगी. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के बारे में आजतक को दिए इंटरव्यू में बातचीत की और शूटिंग के दौरान के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. 

Advertisement

अपनी फिल्म और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए श्रुति ने कहा “ये एक स्टोरी बेस्ड मूवी है जिसमें बहुत रियल्सिटिक चीजें दिखाई गई हैं और लोग इससे कनेक्ट करेंगे क्यूंकि इस फिल्म से वो खुद की लाइफ कनेक्ट कर पाएंगे जो रोजमर्रा की जिंदगी में होता है. तो मुझे लगता है की हीरो इस फिल्म की आत्मा है और इस फिल्म में मैं नाजिया का किरदार निभा रही हूं जो संध्या यानि सान्या की दोस्त है. ये पहली बार है जब मैं एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभा रही हूं और मेरे लिए ये बहुत ही अलग है. सीरियल्स में मैंने अलग किरदार निभाए हैं लेकिन इस फिल्म में मैं रियल हूं और मैंने सिचुएशन के हिसाब से रियल एक्टिंग की है. मेरे लिए इस किरदार में प्लस प्वाइंट ये था की ये किरदार लखनऊ का है और मैं खुद भी लखनऊ की हूं. तो मेरे लिए भाषा को पकड़ना और भी आसान हो गया. इस फिल्म में मैंने अपना 100% दिया है.”

Advertisement

 

शूटिंग करने के साथ घर में रहने का मिला मौका

आपको बता दें की श्रुति शर्मा को अब तक दर्शकों ने छोटे पर्दे पर सीरियल “गठबंधन”, नजर 2, और हाल ही में चल रहे शो “नमक इश्क का” में देखा है. अब उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू इस फिल्म से किया है. शूटिंग की बात करते हुए श्रुति ने बताया “इस फिल्म का शूट मेरे होमटाउन लखनऊ में ही हुआ है तो मुझे बहुत अच्छा लगा, मुझे जब पता चला की शूट लखनऊ में हो रहा है तो ज्यादा खुशी इसलिए भी हुई क्योंकि 2 साल बाद मैं अपने घर गई. इस शूट की वजह से मैं अपने घर पूरा 1 महीना रही. मेरे लिए वो किसी वेकेशन से कम नहीं था और जब मैं मेरे शहर में शूट करती तो वहां के लोग मुझे जब धनक के किरदार से मुझे पहचानते तो मुझे बहुत खुशी मिलती थी और जब आपके शहर में आपके फैन्स बन जाएं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. मेरे मम्मी-पापा मुझपर बहुत गर्व महसूस करते हैं.”

खुद को ब्लेस्ड मानती हैं श्रुति

अपने टीवी से बड़े पर्दे के सफर पर श्रुति ने कहा “मैं ब्लेस्ड हूं की मैं फिल्म के साथ साथ टीवी भी कर रही हूँ, लोग बहुत स्ट्रगल करते हैं लेकिन मैं खुद को बहुत ही खुशनसीब समझती हूं.”

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement