शांतनु हजारिका संग रिलेशनशिप पर बोलीं श्रुति हासन, 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं'

श्रुति हासन ने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में इसलिए रहेगी, क्योंकि वह उसका कुछ कर ही नहीं सकती हैं. केवल आम लोग ही अपनी पर्सनल लाइफ को गार्ड कर सकते हैं. सेलिब्रिटी होने के नाते चीजें काफी बदल जाती हैं. 

Advertisement
शांतनु हजारिका-श्रुति हासन शांतनु हजारिका-श्रुति हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

एक्ट्रेस श्रुति हासन का बचपन लाइमलाइट में गुजरा है. परिवार और पारिवारिक चीजें केवल उन तक सीमित नहीं रही हैं, पब्लिकली भी सामने आई हैं. श्रुति हासन, सुपरस्टार कमल हासन और सारिका की बेटी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में इसलिए रहेगी, क्योंकि वह उसका कुछ कर ही नहीं सकती हैं. केवल आम लोग ही अपनी पर्सनल लाइफ को गार्ड कर सकते हैं. सेलिब्रिटी होने के नाते चीजें काफी बदल जाती हैं. 

Advertisement

श्रुति ने कही यह बात

श्रुति ने इंटरव्यू में कहा, "मैं कुछ भी नहीं छिपा रही हूं. यह मेरे नेचर में ही नहीं है. किसी चीज को सीक्रेट रखने के लिए बहुत एफर्ट करने  की जरूरत पड़ती है और मैं यह अपनी जिंदगी में बहुत पहले ही तय कर चुकी थी कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी. जो लाइफ है उसे ही दिखाऊंगी. हालांकि मेरी ऐसी कोई खास पर्सनल लाइफ नहीं रही है, क्योंकि मैं एक ऐसे परिवार में जन्मीं और पली-बड़ी हूं, जिसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था. सब कुछ पब्लिक के सामने था. मेरे परिवार का यह सोचना था कि मैं केवल उन्हें बिलॉन्ग नहीं करती हूं, बल्कि मेरी थोड़ी पर्सनल लाइफ पब्लिकली भी सामने आएगी. मैं किसी चीज की शिकायत नहीं कर रही हूं, लेकिन चीजें ऐसी ही हुई हैं."

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

Advertisement

श्रुति का मानना है कि सोशल मीडिया एक सही जगह हैं, जहां आप अपनी राय रखने के साथ चीजों के बारे में सफाई देते हुए अपना पक्ष रख सकते हैं. श्रुति कहती हैं- मैं जब छोटी थी, लोग मुझे बहुत ज्यादा गलत समझते थे. ऑनलाइन मैं, मैं हूं, आप मुझे नापसंद कर सकते हैं या फिर नफरत भी कर सकते हैं. 

माता-पिता के अलग होने पर की श्रुति ने बात

जूम संग इंटरव्यू में श्रुति हासन ने अपने कमल हासन और सरिका के अलग होने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं अपने माता-पिता अलग होने पर खुश थी. मैं उनके लिए हमेशा एक्साइटेड रही हूं. उन्हें हक है अपनी निजी जिंदगी जीने का. मुझे लगता है कि जब दो लोगों में चीजें सही नहीं बैठ रही हैं तो कम से कम इस राय में तो बैठ ही रही है कि वह दोनों ही आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं. वह दोनों ही शानदार पेरेंट्स हैं. मैं पापा के काफी करीब हूं. मेरी मां अच्छा कर रही हैं और हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं. ये सेप्रेशन अच्छे के लिए ही हुआ है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement