'खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी से बदली नाक, लिए फिल्लर्स', एक्ट्रेस बोलीं- लोग ट्रोल करते हैं, कहते हैं हीरोइन नहीं लगती

श्रुति हासन ने हाल ही में अपनी नोज सर्जरी और फिल्लर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें किसी को भी जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है कि वो किस तरह दिखती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने अपनी नोज सर्जरी कराई है और देखने में भी साफ पता चलता है कि मैंने अपनी नोज को फिक्स्ड कराया है.

Advertisement
श्रुति हासन श्रुति हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेस खूबसूरत दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं. श्रुति हासन भी उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए फिल्लर्स का सहारा लिया है. श्रुति हासन ने अब अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की है.

श्रुति हासन ने कराई सर्जरी

श्रुति हासन ने हाल ही में अपनी नोज सर्जरी और फिल्लर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें किसी को भी जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है कि वो किस तरह दिखती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने अपनी नोज सर्जरी कराई है और देखने में भी साफ पता चलता है कि मैंने अपनी नोज को फिक्स्ड कराया है.

Advertisement

एक्ट्रेस बोलीं- पहले मेरी नाक काफी अलग थी. मेरी पहली फिल्म में मेरी पुरानी नोज ही दिखी है, जो अब काफी बदल चुकी है. अगर मैं अपनी नोज को खूबसूरत बना सकती हूं, तो ये मेरी मर्जी है, ये मेरा चेहरा है. मैं क्यों नां करूं.

श्रुति हासन ने आगे कहा- मुझे ये किसी को जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं लगती है कि मैं कैसी दिखती हूं और क्यों? लोग बोलते हैं- क्या आपने फिल्लर्स लिए हैं. हां मैंने लिया है. फिर लोग कहते हैं- क्या कल को आप फेस लिफ्टिंग भी कराएंगी? मेरा जवाब यही है- करा भी सकती हूं और नहीं भी. ये मेरी बॉडी है. 

श्रुति को लोग देते थे ताने

श्रुति हासन ने आगे बताया- मैं नहीं चाहती कि लोग ये बोलें कि श्रुति हासन ने लोगों को फिल्लर्स कराने के लिए कहा है. जी नहीं, आप अगर कराना चाहते हैं तो कराइए और अगर नहीं कराना चाहते तो नहीं कराइए. मुझे बस वो करने दीजिए जो मैं कर रही हूं. 

Advertisement

श्रुति हासन ने कहा कि लोग उन्हें ट्रोल करते हैं कि वो हीरोइन की तरह नहीं दिखती हैं. लोग कहते हैं- श्रुति का चेहरा फॉर्नर्स की तरह है. श्रुति बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन वो इंडियन नहीं लगती हैं. लेकिन मेरी ज्यादातर फिल्मों में मुझे गांव की लड़की के रोल के लिए भी कास्ट किया गया है. ये मेरे लिए काफी कंफ्यूजिंग है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement