कोरोना पॉजिटिव पाए गए श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर, गोवा में हुए सेल्फ क्वारनटीन

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म भूत में भी सिद्धांत नजर आए थे और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो साल 2021 में रिलीज होने जा रही फिल्म चेहरे में सिद्धांत काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को गोवा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सिद्धार्थ अभी गोवा में ही हैं और उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात फैन्स के साथ साझा की है. बता दें कि आज दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत कपूर हसीना पार्कर, यारम, बोम्बरिया और शूटआउट एट वडाला जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म भूत में भी सिद्धांत नजर आए थे और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो साल 2021 में रिलीज होने जा रही फिल्म चेहरे में सिद्धांत काम करते नजर आएंगे. बता दें कि कोविड का कहर बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सितारों पर देखने को मिला है.

बीतें दिनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर समेत कास्ट के कई लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ये सभी चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और कास्ट के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये सभी वहां से वापस आ गए थे और फिर घर में ही सेल्फ क्वारनटीन हो गए.

Advertisement

हालांकि नीतू कपूर को हाल ही में कोरोना निगेटिव पाया गया है. उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये खबर शुक्रवार को नीतू के फैन्स संग साझा की. रिद्धिमा ने नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया - मेरी मां का कोविड-19 टेस्ट आज निगेटिव पाया आ गया है."

देखें: आजतक LIVE TV 

और पढ़िए

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement