शिल्पा शेट्टी ने 8 साल बेटे को गिफ्ट दी 3 Cr की कार? राज कुंद्रा ने बताया सच

आर्टिकल का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, 'बहुत ही कच्ची रिसर्च की गई है.' राज कुंद्रा ने सफाई देते हुए कहा कि ये असल में बस एक खिलौना लेंबोर्गिनी कार थी.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का बेटा वियान भले ही एक समृद्ध परिवार में जन्मा है लेकिन हाल ही में वियान को माता पिता द्वारा लेंबोर्गिनी गिफ्ट किए जाने की खबर को राज ने खारिज किया है. राज कुंद्रा ने मैगजीन में छपे उस आर्टिकल की खबर को खारिज किया है जिसमें विवान को शिल्पा व राज कुंद्रा द्वारा लेंबोर्गिनी कार गिफ्ट किए जाने की बात कही गई है.

Advertisement

आर्टिकल का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, 'बहुत ही कच्ची रिसर्च की गई है.' राज कुंद्रा ने सफाई देते हुए कहा कि ये असल में बस एक खिलौना लेंबोर्गिनी कार थी. उन्होंने लिखा, "इतनी क्रेडिबल मैगजीन और इतनी सस्ती रिसर्च वाला आर्टिकल. कृपा करके ये जिक्र कीजिए कि जो लेंबो गिफ्ट की गई है वो एक लेंबो कार थी. फेक न्यूज है. स्लो क्लैप्स की जाएं."

दरअसल इस आर्टिकल में लिखा गया है कि विवान को उसके बर्थडे पर पिता द्वारा लग्जरी कार गिफ्ट की गई है. इस लग्जरी कार कीमत तकरीबन तीन करोड़ है.   

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान का जन्म साल 2012 में हुआ था. बीते साल उनके घर में एक नन्ही परी आई जिसका नाम दोनों ने समीशा रखा. समीशा का जन्म सरोगेसी से हुआ है और फैन्स को इस बारे में पता तब चला जब शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की.

Advertisement

कब लिया दूसरे बच्चे का फैसला?

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, "वियान के बहुत से दोस्तों का कोई भाई या बहन है और वह अक्सर इस बात को बहुत मिस किया करता था. स्वभाव से वह काफी सोशल है और जब आप किसी ऐसी बिल्डिंग में रहते हैं जिसमें आप और कोई बच्चा नहीं है तब आप बहुत ही अकेला महसूस करते हो. वह अक्सर मुझसे पूछा करता था कि मेरा कोई भाई बहन क्यों नहीं है? वह तीन साल तक पूजा के वक्त अपने लिए एक भाई या बहन मांगता था और तब हमें लगा कि ऐसा किए जाने की जरूरत है."

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement