दिलजीत दोसांझ बना रहे फिल्म, शहनाज संग करेंगे काम, ये है नाम

बिग बॉस फेम शहनाज ग‍िल जल्द ही पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में नजर आने वाली हैं. इस फिम में उनके साथ द‍िलजीत दोसांझ दिखेंगे. आपको बता दें ये पंजाबी फिल्‍म द‍िलजीत दोसांझ की प्रोडक्‍शन कंपनी की पहली फिल्‍म है.

Advertisement
शहनाज ग‍िल संग द‍िलजीत दोसांझ शहनाज ग‍िल संग द‍िलजीत दोसांझ

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

ब‍िग बॉस 13 फेम शहनाज ग‍िल अब जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने शो के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में पैर जमाया, जहां उनको फैंस का काफी प्यार मिला. अब शहनाज को एक बड़ा ऑफर म‍िला है. वे जल्‍द ही द‍िलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्‍म में नजर आने वाली हैं. इस खबर की जानकारी खुद दिलजीत और फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने दी है. इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए शहनाज कनाडा रवाना हो चुकी हैं. मालूम हो ये पंजाबी फिल्‍म द‍िलजीत दोसांझ की प्रोडक्‍शन कंपनी की पहली फिल्‍म है.

Advertisement

दिलजीत संग फिल्म में नजर आएंगी शहनाज गिल 
दिलजीत की पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में शहनाज, द‍िलजीत दोसांझ और पंजाबी फिल्‍मों की एक्‍ट्रेस सोनम बाजवा के साथ नजर आएंगी. दिलजीत की ये फिल्म 15 अक्टबूर 2021 में दशहरे के मौके पर रिलीज होगी. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें उनकी फिल्म कि सारी डिटेल्स नजर आ रही है. उनके पोस्टर को देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और वे बेसब्री से 15 अक्टबूर 2021 का इंतजार कर रहे हैं.  

रैपर बादशाह के साथ शूट किया गाना 
शहनाज गिल अपने करियर में काफी आगे बढ़ रही हैं. वह आए दिन नए प्रॉजेक्ट्स साइन कर रही होती हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही सिंगर और रैपर बादशाह के साथ एक गाने में नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही कश्मीर में इसकी शूटिंग की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उनकी उन तस्वीरों पर फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दिया था. जैसे शहनाज के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, वैसे ही कुछ फैंस बादशाह संग उनके नए गाने का भी. 

Advertisement

शहनाज गिल वर्क फ्रंट 
शहनाज गिल की बात करें तो वो पंजाबी सिंगर हैं. शहनाज ने बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी और वे शो में टॉप 5 में पहुंची थीं. सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी केमिस्ट्री भी काफी शानदार रही. फैंस को शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी काफी पसंद आईं. बिग बॉस से निकलर भी दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स किए. कुछ समय पहले शहनाज और सिद्धार्थ टोनी कक्कड़ के गाने शोना शोना में नजर आए थे. शहनाज ने बिग बॉस से निकलकर अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. जिसके बाद उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement