Shehnaaz Gill Gidda Video: पड़ोस की आंटियों संग शहनाज ने किया 'गिद्दा', फैन्स बोले- किन्नी सोणी लगदी हो

Shehnaaz Gill Gidda Video: वीडियो शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, "यह मेरा परिवार है. हम 'बोलियां' बोल रहे हैं और गिद्दा कर रहे हैं." शहनाज गिल के भाई शहबाज ने आंखों में प्यार वाली कई इमोजी बनाई हैं.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • शहनाज ने किया गिद्दा
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • चेहरे पर साफ नजर आई खुशी

Shehnaaz Gill Gidda Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अपनी खुशियां फैन्स संग बांटती भी दिखाई देती हैं. आजकल शहनाज गिल पंजाब में हैं. वह अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. शहनाज गिल ने खुद का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स कुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, पड़ोस की आंटियों के साथ शहनाज गिल गिद्दा करती नजर आ रही हैं. सिर पर दुपट्टा डालकर वह ताली बजा-बजाकर गिद्दा कर रही हैं. लगभग दो मिनट के इस वीडियो में शहनाज गिल के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. शहनाज गिल को इस तरह देख उनके चाहने वाले भी बेहद खुश हो रहे हैं. हल्के पर्पल कलर के थ्री पीस सूट में शहनाज गिल बेहद क्यूट दिख रही हैं. 

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, "यह मेरा परिवार है. हम 'बोलियां' बोल रहे हैं और गिद्दा कर रहे हैं." शहनाज गिल के भाई शहबाज ने आंखों में प्यार वाली कई इमोजी बनाई हैं. हालांकि, इस वीडियो में शहनाज गिल की मां और पिता तो नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन मौहल्ले की आंटियां खूब दिखा दे रही हैं. शहनाज गिल के साथ वह भी ताली बजा-बजाकर गिद्दा कर रही हैं. अबतक शहनाज गिल के इस वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैन्स भी लगातर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

पटियाला सूट पहनकर अपने गांव पहुंचीं Shehnaaz Gill ने खेत में लहराया दुपट्टा, वीडियो देख फैन्स बोले- So Pretty

एक फैन ने लिखा, "आपको खुश देखकर हमें खुशी हो रही है." एक और फैन ने लिखा, "समझ तो कुछ भी नहीं आया, लेकिन तुम्हें खुश देखकर बहुत खुशी मिल रही है. लव यू शहनाज गिल." एक और फैन ने लिखा, "हाय, तुम्हें वापस इस रूप में देखकर दिल खुशी से गदगद हो उठा. किन्नी सोणी लगदी हो." इससे पहले शहनाज गिल ने खुद का एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पंजाब के खेतों में दुपट्टा लहराते और डांस करते नजर आई थीं. बता दें कि शहनाज गिल आजकल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं, लेकिन इससे समय निकालकर वह परिवार संग मस्ती कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement