फिल्म 'शकुंतला देवी' का अनसीन वीडियो रिलीज, लोग कर रहे तारीफ

शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल ड्रामा का खुमार अभी तक हम पर छाया हुआ है. फिल्म में गणित की जादूगरनी व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक शकुंतला देवी के टैलेंट को बखूबी पेश किया गया है.

Advertisement
शकुंतला देवी शकुंतला देवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

टैलेंट से भरपूर 'शकुंतला देवी' को कलम, कागज या कैलकुलेटर के उपयोग के बिना, महज चंद सेकंड में जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने की क्षमता के लिए दुनिया भर में जाना जाता था.

अपनी बुद्धि और आकर्षण के साथ, गणितज्ञ शकुंतला देवी ने हम सभी के दिलों को जीत लिया है. नंबर के लिए हमारे प्यार की एक चिंगारी को फिर से प्रज्वलित किया है. फिल्म से डिलीट की गई इस विशेष वीडियो क्लिप में, विद्या बालन ने शकुंतला देवी के किरदार में हमारे जेहन में स्कूल के दिनों को फिर से ताजा कर दिया है, जहां हम बच्चे गणित से घबराया करते थे और स्कूल में लंच ब्रेक का इंतजार किया करते थे. इस वीड‍ियो को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है.

Advertisement

एक ही टिफिन से चार लोगों द्वारा खाना खाने से लेकर, रिसेस की घंटी बंद होने के लिए घड़ी पर बचे समय की गणना करने तक, शकुंतला देवी का कहना है कि सभी चीज में गणित का जादू शामिल है. बंगाली में कुछ गण‍ितज्ञ शाप से लेकर हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणित की मौजूदगी के साथ, उनकी दृष्टिकोण आज भी काफी आकर्षक है. गणित को मजेदार बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित और प्रतिबद्ध, प्रतिभाशाली व्यक्ति के इस जीवंत व्यक्तित्व को इस क्लिप में शक्तिशाली रूप से पेश किया गया है.

लोग जमकर कर रहें तारीफ

फिल्म में एक हीरो को बखूबी पेश किया गया है जहां उनके हुनर का जश्न मनाया गया है. रिलीज के बाद से, दर्शकों का दिल भावुकता से भरा हुआ है और वे फिल्म की कहानी, किरदार और शकुंतला देवी जैसी नायिका को दुनिया में सामने पेश करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement