इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान पर बनने जा रही फिल्म, तीन पार्ट में होगी रिलीज?

शक्तिमान को दोबारा लाने की अटकलें तो लंबे समय से चल रही हैं. खुद मुकेश खन्ना ने भी बताया है कि वे इस पर काम कर रहे हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो फैन्स को काफी उत्साहित कर सकती है.

Advertisement
शक्तिमान शक्तिमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बच्चों का फेवरेट सुपरहीरो शक्तिमान हमेशा से काफी लोकप्रिय रहा है. कोई इसे इंडिया का पहला सुपरहीरो बताता है तो कोई इसे सबसे ताकतवर कहता है. 90 के दशक में इस शो ने बच्चों के बीच ऐसी पैठ जमा ली थी कि हर कोई इस सीरियल का दीवाना बन गया था. लॉकडाउन के समय जब शक्तिमान को फिर शुरू किया गया, दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिला. इसी को देखते हुए मेकर्स अब कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं.

Advertisement

शक्तिमान पर बनेगी फिल्म

शक्तिमान को दोबारा लाने की अटकलें तो लंबे समय से चल रही हैं. खुद मुकेश खन्ना ने भी बताया है कि वे इस पर काम कर रहे हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो फैन्स को काफी उत्साहित कर सकती है. बताया जा रहा है कि शक्तिमान पर अब फिल्म बनाई जाएगी. जैसे अवेंजर्स को अलग-अलग पार्ट में रिलीज किया जाता है, कुछ उसी अंदाज में शक्तिमान को भी बनाने की तैयारी है. चर्चा ये है कि इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा और शक्तिमान के शुरुआत से लेकर अंत के सफर को दिखाया जाएगा.

इस बारे में मेकर्स का कहना है कि ये कृष और रावन से भी बड़ी फिल्म होगी. शक्तिमान को सबसे बड़ा सुपरहीरो बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट भी बड़ा होगा और इसे रिलीज भी बड़े लेवल पर किया जाएगा. इस बारे में मुकेश खन्ना कहते हैं- ये किसी सपने से कम नहीं है. इस फिल्म के लिए हम किसी बड़े चेहरे की तलाश कर रहे हैं. जब तक वो फाइनल नहीं हो जाता, हम किसी भी तरह की घोषणा नहीं करेंगे.

Advertisement

क्या होगी कहानी?

वैसे खबरों के मुताबिक शक्तिमान फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म को बच्चों के इर्द-गिर्द रखा जाएगा और अच्छाई की बुराई पर जीत होती है वाली थीम ही बरकरार रहेगी. स्टार कास्ट की बात करें तो ये अभी तक साफ नहीं है कि मुकेश खन्ना इस फिल्म में शक्तिमान का किरदार निभाएंगे या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement