शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को नहीं दी घर में शर्टलेस होने की इजाजत, ये है वजह

साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि अपने घर में एक आदमी को अपनी मां, बहन या महिला मित्रों के सामने शर्टलेस घूमने का अधिकार नहीं है. मैं आर्यन को हर समय टी-शर्ट पहनने के लिए कहता हूं."

Advertisement
शाहरुख-आर्यन शाहरुख-आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाई है. उनके अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनके पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो अपनी पत्नी गौरी खान को लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साथ सात फेरे लिए. जिसके बाद कपल ने तीन बच्चों आर्यन खान, अबराम खान और सुहाना खान का स्वागत किया. 

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा 
शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है लेकिन असल जिंदगी में वे महिलाओं की काफी इज्जत करते हैं. उनका कहना है कि पुरुषों को अपने परिवार या किसी भी महिला के सामने बिना शर्ट के नहीं घूमना चाहिए और बता दें शाहरुख ने ये संस्कार अपने बेटे आर्यन को भी दिए है.

साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि अपने घर में एक आदमी को अपनी मां, बहन या महिला मित्रों के सामने शर्टलेस घूमने का अधिकार नहीं है. मैं आर्यन को हर समय टी-शर्ट पहनने के लिए कहता हूं, अगर आप अपनी मां, बेटी, बहन, महिला मित्रों को बिना कपड़ों के देखकर असहज महसूस करेंगे, तो आप उनसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह आपको शर्टलेस घूमने दे? ऐसा कुछ मत करो जो एक लड़की नहीं कर सकती है." 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

पिछली मार्च को शाहरुख खान से एक फैन ने ट्विटर सेशन के दौरान सवाल किया था कि किसी लड़की को पटाने के लिए टिप्स बताइए सर. इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो किसी लड़की के लिए पटाने जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बंद करें. इज्जत और जेंटलनेस के साथ बात करने की कोशिश करें.'

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

शाहरुख खान वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वे आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. अब शहरुख जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. शाहरुख इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. आपको बता दें यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement