क्या सांवलेपन से छुटकारा पाने को सुहाना खान ने लिया ट्रीटमेंट? मिला ये जवाब

सुहाना खान के हालिया पोस्ट पर कई ऐसे कमेंट्स भी आए जिनमें कहा गया कि सुहाना ने अपनी स्किन शेड को लाइट किया है और उन पर ये आरोप भी लगे कि अपने सांवले रंग को बेहतर बनाने के लिए सुहाना ने ऐसा किया है. सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के सहारे इस बारे में बात की है

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

ग्लोबल स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आजकल सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एक पोस्ट के सहारे कलरिज्म जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बात की है. इसके अलावा उन्होंने उन सोशल मीडिया यूजर्स को भी जवाब दिया है जो उन्हें सांवले रंग के लिए ट्रोल करते हैं. सुहाना ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें 12 साल की उम्र से ही कई लोगों द्वारा बदसूरत कहा जाता रहा है. सुहाना ने ये भी कहा कि अपने ही देश के लोगों को इतनी बुरी तरह ट्रोल करना दिखाता है कि लोग कितने ज्यादा असुरक्षित हैं. 

Advertisement

हालांकि सुहाना के इस पोस्ट पर कई ऐसे कमेंट्स भी आए जिनमें कहा गया कि सुहाना ने अपनी स्किन शेड को लाइट किया है और उन पर ये आरोप भी लगे कि अपने सांवले रंग को बेहतर बनाने के लिए सुहाना ने ऐसा किया है. सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के सहारे इस बारे में बात की है. सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- आप सभी का शुक्रिया स्वीट कमेंट्स और मैसेजेस के लिए और नहीं मैंने अपनी स्किन टोन को लाइट नहीं कराया है. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी.

शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं सुहाना खान

बता दें कि सुहाना के पोस्ट पर उनके कई दोस्तों और बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है. जोया अख्तर, मल्लिका दुआ, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, शनाया कपूर, माहिप कपूर जैसे कई सितारों ने इस मुद्दे पर बोलने के लिए उनकी तारीफ की है. बता दें कि सुहाना अमेरिका के फिल्म स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते वे वापस घर लौट आई हैं. कुछ समय पहले सुहाना एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आई थीं जिन्हें उनके फिल्म स्कूल के दोस्त ने बनाया था. फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement