शाहिद कपूर ने मां नीलिमा अजीम को स्वीट मैसेज के साथ किया बर्थडे विश

बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम का आज जन्मदिन है. नीलिमा अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे के मौके पर शाहिद ने अपनी मां को बहुत ही प्यारे तरीके से विश किया.

Advertisement
Shahid Kapoor Mother Birthday. Shahid Kapoor Mother Birthday.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम का आज जन्मदिन है. नीलिमा अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे के मौके पर शाहिद ने अपनी मां को बहुत ही प्यारे तरीके से विश किया और बधाइयां दी.

नीलिमा अजीम को इस मौके पर ढ़ेरों बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन शाहिद ने एक अलग अंदाज में विश किया, शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां कि एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनकी इस तस्वीर पर शाहिद के फैंस इस तस्वीर पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहें है और बधाइयां दे रहें है. इस फोटो में नीलिमा नाव में उड़ते पक्षियों को देख रही हैं. देखें तस्वीर

Advertisement

शाहिद और उनकी मां की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मॉम, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. हैप्पी हैप्पी बर्थडे." शाहिद कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं. बता दें कि नीलिमा अजीम के जन्मदिन पर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी विश किया है. मीरा ने भी एक तस्वीर साझा की. जिसमे एक तस्वीर में उनकी मां नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में मीरा शाहिद और उनकी मां भी हैं. मीरा ने तस्वीर साझा करते वक्त एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. देखें तस्वीर-

शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म 'जर्सी' है जिसमें वह एक क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे. फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement