नो बियर्ड लुक में Shahid Kapoor ने फैंस को किया सरप्राइज, यूजर्स बोले- ये क्या कर दिया भाई

फैंस को सरप्राइज देते हुए शाहिद कपूर ने अपना नया लुक शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी दाढ़ी को पूरी तरह से साफ कर दिया है. अब शाहिद कपूर एक बार फिर माचो कबीर सिंह से चॉकलेट बॉय बन गए हैं. स्माइल करते हुए खींची फोटो को शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • शाहिद ने शेव की दाढ़ी
  • नया लुक देख फैंस हैरान
  • जानें कैसा है फैंस का रिएक्शन

शाहिद कपूर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रह चुके हैं. अपने बेबी फेस की वजह से उनकी क्यूटनेस पर फैंस हमेशा फिदा रहते हैं. कुछ समय से शाहिद कपूर बियर्ड लुक रखे हुए थे, जिसमें वह कमाल लग रहे थे. फैंस को शाहिद का रफ और माचो लुक काफी पसंद आ रहा था. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव हुआ है. 

शाहिद कपूर ने नए लुक से किया हैरान

Advertisement

फैंस को सरप्राइज देते हुए शाहिद कपूर ने अपना नया लुक शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी दाढ़ी को पूरी तरह से साफ कर दिया है. अब शाहिद कपूर एक बार फिर माचो कबीर सिंह से चॉकलेट बॉय बन गए हैं. स्माइल करते हुए खींची फोटो को शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

शाहिद ने इस लुक को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. कुछ उनके इस कदम को देखकर निराश हैं तो कुछ हुए क्यूट और हॉट बता रहे हैं. शाहिद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं तो ट्रिम कर रहा था...फिर ये हो गया..'' इसपर शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने कमेंट किया, ''वैम्पायर डायरीज.''

Jersey की OTT रिलीज के खिलाफ Shahid Kapoor, थियेट्रिकल रिलीज के लिए दी फीस की कुर्बानी!

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Advertisement

वहीं एक फैन ने कमेंट किया, ''भाई ये क्या कर दिया.'' दूसरे से लिखा, ''फिर भी क्यूट लग रहे हो.'' एक और ने लिखा, ''हाय, फिर भी हॉट हो.'' और एक यूजर ने लिखा, ''ऐ चिकने.'' एक फीमेल फैन ने लिखा, ''कोई और आपसे बेहतर नहीं है.''

शाहिद कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'जर्सी' एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है. फिल्म को 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, जो कोरोना के बढ़ते केसेज की वजह से नहीं हो पाया. इसके अलावा शाहिद कपूर, भूषण कुमार की फिल्म 'बुल' में काम कर रहे हैं. साथ ही उनके पास 'फर्जी' नाम की एक फिल्म भी है. इस साल शाहिद अपना ओटीटी डेब्यू भी करने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement