शाहिद कपूर-मीरा राजपूत ने लिया सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत खुद को बैलेंस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने लिखा- 'हमेशा चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं, मिस्टर कपूर, आपने आसानी से कर लिया. कमाल.' फैंस सही बैलेंस करने के लिए कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे.

Advertisement
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर मीरा राजपूत और शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन नए चैलेंज शुरू होते रहते हैं. पिछले काफी दिनों से सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज चल रहा है. इस चैलेंज को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ हॉलीवुड और अब बॉलीवुड के सेलेब्स भी कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर का नाम भी जुड़ गया है. मीरा और शाहिद ने साथ में सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज लिया. इसका वीडियो मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. 

Advertisement

शाहिद-मीरा से इम्प्रेस हुए फैंस

वीडियो में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत खुद को बैलेंस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने लिखा- 'हमेशा चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं, मिस्टर कपूर, आपने आसानी से कर लिया. कमाल.' फैंस सही बैलेंस करने के लिए कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा प्रेरित करते हैं. वहीं दूसरे ने कहा- 'ईस्ट हो या वेस्ट, यह कपल सबसे बेस्ट है. शाहिद भैय्या कुछ भी कर सकते हैं.

बता दें कि शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का नाम बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में गिना जाता है. मीरा राजपूत भले ही लाइमलाइट से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वह अपने पोस्ट और फैन इंटरेक्शन के लिए खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं. मीरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया था. 

Advertisement

शाहिद की इस आदत से परेशान हैं मीरा

इस सेशन के दौरान कई यूजर्स ने उनसे उनकी हेल्थ, प्रेग्नेंसी, शाहिद संग रिश्ते और अन्य बातों पर सवाल किए थे. एक यूजर ने मीरा से उनके क्रश के बारे में पूछा था, जिसका जवाब सुन सभी हैरान रह गए थे. मीरा ने कहा था कि उनका क्रश शाहिद नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डीविलयर्स हैं. 

वहीं सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहिद की एक अच्छी और एक बुरी आदत के बारे में मीरा ने बताया था कि शाहिद मैसेज में स्पेलिंग मिस्टेक बहुत करते हैं, जिसकी वजह से समझ नहीं आता कि वो क्या बोलना चाहते हैं. हालांकि, अब मैं उनकी लिखाई समझने लगी हूं. जवाब के अंत में मीरा कहती हैं कि मुझे उनके बारे में सब पसंद है और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement