लॉकडाउन की वजह से रुके काम, लोगों का हाल पूछने में लगता है डर, बोले एक्टर जाकिर हुसैन

आजतक से बात करते हुए एक्टर जाकिर हुसैन ने ना सिर्फ अपनी रुकी हुई फिल्मों के बारे में बताया बल्कि रमजान के पाक महीने में वो अल्लाह से क्या दुआ मांग रहे हैं उसका भी जिक्र किया.

Advertisement
जाकिर हुसैन जाकिर हुसैन

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

कोरोना के चलते जहां एक तरफ जहां देश को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. आजतक से बात करते हुए एक्टर जाकिर हुसैन ने ना सिर्फ अपनी रुकी हुई फिल्मों के बारे में बताया बल्कि रमजान के पाक महीने में वो अल्लाह से क्या दुआ मांग रहे हैं उसका भी जिक्र किया.

Advertisement

सबसे पहले बता दें जाकिर हुसैन बॉलीवुड के एक बहुत ही मंझे हुए कलाकार हैं जो फिल्म सरकार, ब्लैक फ्राइडे, जॉनी गद्दार, क्रेजी 4, बदलापुर, सिम्बा और अंग्रेजी मीडियम जैसी कई सारी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं.  

जाकिर हुसैन कहते हैं- ‘मैंने अभी थोडे़ समय पहले ही एक फिल्म शुरू की थी जिसका नाम था ‘वेल्ले’.हम लोगों ने सिर्फ एक दिन ही शूटिंग की थी और उसके बाद लॉकडाउन लग गया और फिर मुझे एक वेब सीरीज के लिए भोपाल भी जाना था, जिसका नाम था ‘WhistleBlower’, लेकिन कोरोना की वजह से उसकी शूटिंग भी बंद हो गई. तो मेरे जितने भी काम थे वो सारे फिलहाल रुके हुए हैं, लेकिन अब इसमें हम कर भी क्या सकते हैं, देखते हैं कि जिंदगी दोबारा कब नॉर्मल होती है ’. 

Advertisement

ट्रोल्स के कमेंट पर नाराज हुए सोनू निगम, आपत्त‍िजनक शब्दों में दिया जवाब

ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने लिया कंगना पर एक्शन, बोलीं- यहां नहीं टिक पाउंगी 

लोगों का हालचाल पूछने में लगता है डर- जाक‍िर हुसैन 

डेली रुटीन के बारे में बात करते हुए जाकिर हुसैन कहते हैं- ‘जैसा कि आप जानते ही हैं कि कोरोना की वजह से शूटिंग बंद पड़ी हैं तो फिलहाल मैं आजकल पूरे वक्त घर पर ही रहता हूं, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है तो बस उसी के हिसाब मैंने अपना रूटीन भी बनाया हुआ है. अल्लाह से बस यही दुआ मांगता हूं कि ये कोरोना नाम की महामारी जल्द ही खत्म हो बाकी देखो ऊपर वाला कब हम लोगों पर रहम करता है. आजकल तो देश में ऐसे हालात हो गए हैं कि किसी का हालचाल पूछते हुए भी डर लगता है ’. 

मीड‍िया से क्यों दूर रहते हैं जाक‍िर?  

जाकिर हुसैन हंसते हुए कहते हैं- ‘मुझसे अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि मैं लाइम लाइट से दूर क्यों रहता हूं और मीडिया से कम बात क्यों करता हूं, तो मैं आपके जरिए ये बताना चाहता हूं कि मुझे मीडिया से बचने की क्या जरूरत है. मीडिया तो मेरे लिए पार्ट ऑफ लाइफ है इसलिए मुझे जब लगता कि कोई बात मीडिया से शेयर करने वाली है तो मैं मीडिया से बिलकुल बात करता हूं’. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement