परिवार संग दुबई में समय बिता रहे संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने शेयर की फोटो

संजय दत्त इन दिनों दुबई में हैं और अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. उनके बच्चों संग रीयूनियन की फोटो पत्नी मान्यता ने शेयर की है. फोटो में चारों साथ में पोज कर रहे हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कान है, जो उनकी खुशी बयां कर रही है.

Advertisement
संजय दत्त और उनका परिवार संजय दत्त और उनका परिवार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

संजय दत्त अब अपने पूरे परिवार के साथ हैं. बहुत लंबे समय के बाद आखिरकार संजय अपने बच्चों शहरान और इकरा से मिल गए हैं. देशभर में लॉकडाउन की वजह से संजय दत्त के दोनों बच्चे मां मान्यता के साथ दुबई में थे. यहां तक कि जब संजय दत्त को कैंसर होंने की बात सामने आई तब सिर्फ मान्यता ही वापस मुंबई आई थीं. भारत में रहते हुए दोनों ने अस्पताल के साथ में चक्कर काटे. लेकिन अब दत्त परिवार एक बार फिर एक हो गया है. 

Advertisement

संजय दत्त इन दिनों दुबई में हैं और अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. उनके बच्चों संग रीयूनियन की फोटो पत्नी मान्यता ने शेयर की है. फोटो में चारो साथ में पोज कर रहे हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कान है, जो उनकी खुशी बयां कर रही है. फोटो शेयर करते हुए मान्यता लिखती हैं- आज...मैं भगवान का शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे तोहफे में ये परिवार दिया. मुझे कोई शिकायत नहीं है. कुछ नहीं मांगना. बस चाहती हूं कि हम सब साथ रहें. आमीन. #blessedbeyondmeasure #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod.


हाल ही में इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया था कि संजय और मान्यता अपने बच्चों से मिलने दुबई गए हैं और लगभग एक हफ्ते या 10 दिनों में वापस आ जाएंगे. संजय अपने बच्चों को मिस कर रहे थे, इसलिए दुबई जाने का फैसला किया गया. उनके बच्चे दुबई में ही पढ़ाई कर रहे हैं. इससे पहले कैंसर से पीड़ित होने के बारे में जब संजय दत्त को पता चला था तब उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों के लिए डर लग रहा है. संजय के जुड़वां बेटी और बेटा अभी सिर्फ 10 साल के हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि कुछ समय पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त अस्पताल गए थे. अस्पताल में 2 से 3 दिन बिताने के बाद उन्हें अपने फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला. संजय दत्त अपने इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे. हालांकि उससे पहले वे भारत में ही रहकर शुरूआती प्रोसीजर पूरे करेंगे. संजय की पत्नी मान्यता उनका ख्याल रख रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement